किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो खैरागढ़,तमनार रायगढ़ जैसा हश्र होगा महासमुंद जिले का- किसान मोर्चा

किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो खैरागढ़,तमनार रायगढ़ जैसा हश्र होगा महासमुंद जिले का- किसान मोर्चा

रायपुर। महासमुंद :  गैर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड,नूतन आयरन एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड अपने अवैध उद्योग के अंदर अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसान प्रतिनिधि मंडल आज 30 दिसंबर को जिलाधीश कार्यालय महासमुंद जनदर्शन में पहुंचे! सत्याग्रही किसानों को देख जिलाधीश भाग जाते हैं! 28 नवंबर 2025 छत्तीसगढ़ महतारी को बंदी बनाने के विरोध में अवैध करणी कृपा पावर प्रायवेट लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड के सत्या ग्रही किसान आज पहुंचे और दंडाधिकारी जांच की मांग के साथ छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर जिलाधीश कार्यालय प्रांगण में 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है!परंतु महासमुंद जिलाधीश कक्ष में नहीं है और ना ही जिलाधीश कार्यालय प्रांगण में है! सत्याग्रही किसान फोटो फ्रेम प्रतिमा भेंट कर तत्काल लगाने की मांग की! किसानों की मांगों पर त्वरित कार्यवाही के साथ खैरागढ़, तमनार का उदाहरण देते हुए अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक कार्य को संरक्षण देने पर कार्यवाही नहीं होने पर किसान लेंगे बड़ा निर्णय!

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सैकड़ों करोड़ रूपये की शासकीय सम्पत्ति, आदिवासी किसानों की भूमि, काबिल कास्त भूमि,नेशनल हाइवे की भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली भूमि,वन भूमि को आर्थिक भ्र्ष्टाचार कर कब्ज़ा कराया है!सभी अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही करने,सशर्त डायवर्सन शर्तो का पालन नहीं स्वतः समाप्त हो गया है उसका आदेश पत्र दिया जावे!जल्द कार्यवाही किया जावे अन्यथा किसान लेंगे बड़ा निर्णय! आज जनदर्शन में ज्ञापन देकर चर्चा करते समय प्रमुख रूप से सत्याग्रह आंदोलनकारी महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,जिला संगठन प्रभारी सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप,बृजबिहारी साहू,नाथूराम सिन्हा, उपस्थित थे!







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments