भिलाईनगर : नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निगम क्षेत्र के विकास कार्यों, जनहित से जुड़ी योजनाओं और आगामी नववर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।जनहित और विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया जाए।बैठक के दौरान आयुक्त ने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर टी एल, जनदर्शन, जन शिकायत एवं अन्य शिकायतो पर गहन चर्चा किया गया । इसके पश्चात उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम भिलाई का मुख्य ध्येय नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित के मामलों को प्राथमिकता दें और फाइलों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न करें।
आयुक्त ने नववर्ष 2026 के आगमन पर भिलाई की जनता को मिलने वाली संभावित सौगातों और विकास परियोजनाओं के रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नए साल में स्विमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग, गारमेंट फैक्ट्री, सीबीजी प्लांट, गोबर गैस प्लांट, फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल, सड़कों का निर्माण, उच्च क्षमता वाले पानी टंकियां का निर्माण, पाइपलाइन विस्तार के कार्य, बेहतर आवागमन सुविधा हेतु सिटी बस सहित शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किए जाएंगे, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अधिकारियों को कार्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया और शहर वासियों से अपील किए हैं कि निगम के कार्यों में सहयोग करें।
अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए आयुक्त ने कहा कि "नए साल में हमें नई ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करना है। हमारा लक्ष्य भिलाई को एक आदर्श शहर बनाना होना चाहिए। सभी अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना के साथ जनहित के कार्यों में जुट जाएं ताकि हम लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।"
प्रमुख निर्देश दिया गया जिसमे विकास कार्यों की समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण पूर्णता प्राथमिकता हो। स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार कीजिए। नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निवारण हो, जिससे आम नागरिक परेशान ना हो। इस बैठक में अपर आयुक्त राजेंद्र दोहरे, उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, डी के कोसरिया, सभी जोन आयुक्त, सभी कार्यपालन अभियंता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments