मुंगेली/जरहागांव : ग्राम बरेला में जमीन विवाद को लेकर हुए बरेला अपहरण एवं हत्या मामले में जरहागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना जरहागांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 30 दिसंबर 2025 को फरार 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी पंजाब नेशनल बैंक बरेला परिसर में हुए दिनांक 26 दिसंबर 2025 के दोपहर 2.30 से 3.00 बजे के हत्याकांड से संबंधित है।
जानकारी के अनुसार, मृतक राजकुमार धुरी (21 वर्ष) पुत्र बेनीराम धुरी निवासी ग्राम बरेला को पुराने जमीन विवाद को लेकर आपराधिक षड़यंत्र के तहत अपहरण कर मारपीट की गई थी। पहले ही इस प्रकरण में 05 और 07 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिससे कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार आरोपियों की लगातार खोजबीन की जा रही थी। थाना जरहागांव में इस मामले में अपराध क्रमांक 194/25 धारा 140(1), 103(2), 61(2)(ए), 238(1) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
घटना की पृष्ठभूमि के अनुसार, मृतक राजकुमार धुरी बैंक कार्य के लिए पंजाब नेशनल बैंक बरेला गया था। प्रदीप उर्फ छोटू साहू, मनीष साहू, विनीत उर्फ चिन्टु साहू और अन्य आरोपी, जमीन विवाद के चलते हत्या की योजना बनाकर बैंक में मौजूद मृतक को जबरन उठाकर ठकुरीकापा नर्सरी ले गए। वहां हाथ-पैर और जंगली डंडों से मारपीट की गई। इसके बाद राजकुमार धुरी को बरेला ले जाकर उसके घर के सामने फेंक दिया गया। मारपीट से घायल राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
अपराधियों ने घटना के बाद पुलिस की जांच को चकमा देने के लिए कार और एक्टिवा से फरार होकर विभिन्न स्थानों में छिपने की कोशिश की। मुंगेली पुलिस की विशेष टीमें और मुखबीरों की सहायता से आरोपी तेंदुआ लोरमी के जंगल में भी छिपे पाए गए। पुलिस ने अपराध के उपकरण और मारपीट में उपयोग किए गए डंडे को विधिवत जप्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में दिनांक 30.12.2025 को गिरफ्तार हुए आरोपी हैं: प्रदीप उर्फ छोटू साहू (27 वर्ष), विनीत उर्फ चिन्टु साहू (20 वर्ष), रवि निर्मलकर (25 वर्ष), राजा धुरी (25 वर्ष), प्रदीप धु्रवंशी (25 वर्ष), मनीष साहू (22 वर्ष) और योगेश साहू (25 वर्ष)। इसके पहले दिनांक 28.12.2025 को गिरफ्तार हुए आरोपी थे: संतोष कुमार साहू (56 वर्ष), पोमेश (27 वर्ष), सोनु राम साहू (45 वर्ष), उत्तम साहू (28 वर्ष) और समीर कोशले (19 वर्ष)।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में जरहागांव पुलिस ने मृतक के परिजन और मौके के गवाहों के बयान लिए और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर विशेष टीमें गठित की। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, सउनि लखीराम नेताम, प्र.आर. महेश राज, नोखे कुर्रे, लोकेश राजपूत, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, रवि जांगड़े, आरक्षक अजय शिवहरे, उमेश सोनवानी, गिरीराज सिंह, भेषज पाण्डेकर, महेन्द्र सिंह, हेमसिह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, रवि मिंज, राकेश बंजारे और राम कश्यप की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस लगातार अन्य फरार आरोपियों की खोजबीन कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, फरार आरोपियों की सहायता करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। थाना जरहागांव के इस बरेला अपहरण-मर्डर केस में पुलिस की मेहनत, मुखबीर और तकनीकी सहायता से आरोपियों की गिरफ्तारी ने पूरे क्षेत्र में पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया है। इस सफलता से मृतक परिवार को न्याय की उम्मीद बढ़ी है और स्थानीय जनता में भी कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। इस पूरे प्रकरण की विवेचना में पुलिस ने आपराधिक षड़यंत्र, अपहरण, मारपीट और हत्या के सभी पहलुओं का साक्ष्य के साथ विश्लेषण कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में प्रस्तुत किया गया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Comments