सोंदूर जलाशय में नौका विहार: प्रशासनिक प्रयासों से शीघ्र होगा पुनः संचालन

सोंदूर जलाशय में नौका विहार: प्रशासनिक प्रयासों से शीघ्र होगा पुनः संचालन

नगरी : सोंदूर जलाशय में नौका विहार बंद होने को लेकर प्रकाशित समाचारों के संबंध में वास्तविक तथ्यों से आमजन को अवगत कराना आवश्यक है, ताकि स्थिति को लेकर किसी प्रकार का भ्रम न रहे। यह स्पष्ट किया जाता है कि नौका विहार का अस्थायी रूप से प्रभावित होना प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम नहीं है, बल्कि स्थानीय स्तर पर उत्पन्न आपसी मतभेदों के कारण यह स्थिति बनी।

पर्यटन संवर्धन की पहल
सोंदूर जलाशय में नौका विहार का शुभारंभ सितम्बर 2022 में क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। इस पहल के माध्यम से बेलरबाहरा, बरपदर एवं मेचका की वन प्रबंधन समितियों को लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की आय प्राप्त हुई। प्राप्त राशि से आवश्यक पर्यटक सुविधाओं का विकास किया गया, नौका चालकों को मानदेय दिया गया तथा वन विभाग द्वारा पैडल बोट एवं चप्पू नाव जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

प्रवेश शुल्क व्यवस्था
पर्यटक स्थल पर केवल बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए ₹10 प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया था, जिससे बैरियर प्रभार, साफ-सफाई एवं व्यवस्थागत कर्मियों के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। यह शुल्क स्थानीय ग्रामीणों पर लागू नहीं था। किंतु, आपसी असहमति एवं विवाद के चलते शुल्क वसूली बाधित हुई, जिससे नौका विहार संचालन धीरे-धीरे प्रभावित हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

स्थिति के कारण एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण
आपसी विवादों के कारण कुछ नौकाओं को क्षति पहुंची, जिससे शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ और गतिविधि प्रभावित हुई। यह स्थिति किसी भी प्रकार से प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम नहीं है।

प्रशासनिक कार्यवाही एवं आगे की योजना
वर्तमान में वन विभाग द्वारा संबंधित ग्रामीणों एवं वन प्रबंधन समितियों के साथ संवाद एवं समन्वय की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक समितियों से सहमति प्राप्त कर, आवश्यक शर्तों एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ नौका विहार को पुनः प्रारंभ करने का प्रस्ताव है।

जिला प्रशासन एवं वन विभाग पर्यटन गतिविधियों के संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। आपसी समन्वय स्थापित होते ही सोंदूर जलाशय में नौका विहार को पुनः सुचारू रूप से आरंभ किया जाएगा, जिससे न केवल पर्यटन को नई गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर भी पुनः सृजित होंगे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments