कलेक्टर के निर्देशन में अवैध धान भंडारण पर सख्त कार्रवाई,मुलमुला में फुटकर व्यापारी का गोडाउन सील

कलेक्टर के निर्देशन में अवैध धान भंडारण पर सख्त कार्रवाई,मुलमुला में फुटकर व्यापारी का गोडाउन सील

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर के नेतृत्व में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान भंडारण की शिकायत प्राप्त होने पर ग्राम मुलमुला में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम मुलमुला स्थित फुटकर व्यापारी भोलाराम देवांगन, पिता कल्लू देवांगन के गोडाउन में छापामार कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान मौके पर कल्लू देवांगन एवं उनके छोटे पुत्र रामानंद देवांगन उपस्थित पाए गए। अधिकारियों द्वारा गोडाउन का निरीक्षण करने हेतु चाबी प्रस्तुत करने को कहा गया, किंतु उनके द्वारा जानबूझकर असहयोग करते हुए गोडाउन की चाबी उपलब्ध नहीं कराई गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

चाबी उपलब्ध नहीं होने तथा निरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित गोडाउन को सील किया गया। इसके पश्चात भोलाराम देवांगन द्वारा दूरभाष पर संपर्क कर यह जानकारी दी गई कि उक्त गोडाउन के भीतर लगभग 350 बोरी धान का भंडारण किया गया है। निरीक्षण एवं पूछताछ के दौरान उनके द्वारा धान भंडारण से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज, अनुज्ञा पत्र अथवा अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान भंडारण, अवैध खरीदी-बिक्री एवं शासन द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई के दौरान मौके पर जिला खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर, नोडल सहकारी बैंक प्रतिनिधि राजेंद्र वारे, नायब तहसीलदार जयंत पटले एवं मंडी विभाग की टीम उपस्थित रही। जिला प्रशासन द्वारा समस्त व्यापारियों एवं कृषकों से अपील की गई है कि धान उपार्जन, भंडारण एवं विक्रय संबंधी सभी कार्य शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही करें, अन्यथा नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments