सरगुजा : नया साल मनाये जाने के खुशी में शराब पीकर तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने अपने बाजू से गुजर रहे दूसरे बाइक को ठोकर मारते हुए खुद गिरकर घायल हो गया। दरअसल मामला 31 दिसम्बर दिन बुधवार को शाम करीब 4 बजे की है ।बाइक में सवार होकर दो युवक नगर लखनपुर के अस्पताल रोड इमाम बाड़ा के पास गुजर रहे थे। इतिफाकन ठीक इसी वक्त पर बाजू से गुजर रहे दूसरे बाइक को नशेडी बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मारते हुए खुद गिरकर घायल हो गये। प्रत्येक्ष दर्शियों ने दोनों युवको को उठाया पानी पिलाया। नाम पता पूछने पर घायल दोनों युवकों ने अपना नाम ठिकाना बताने में असमर्थता जताई। दुर्घटना के बाद सड़क अवरूद्ध हो गया। किसी तरह दोनों युवकों को सड़क के किनारे किया गया तब जाकर आवागमन सुलभ हो सकी। किसी तरह सचेत होने के बाद दोनों युवक अपने गंतव्य की ओर चले गये। जब साल के आखरी दिन- ये आलम है तो नये साल का नजारा क्या होगा आने वाला नया साल 2026 ही बतायेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

Comments