परमपिता शिव के सानिध्य में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र नगरी में आध्यात्मिक उल्लास के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत

परमपिता शिव के सानिध्य में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र नगरी में आध्यात्मिक उल्लास के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत

नगरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र, राज ऋषि भवन विवेकानंद वार्ड क्रमांक 7 नगरी में नववर्ष 2026 का स्वागत परमपिता परमात्मा शिव के दिव्य सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा, शांति और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह नववर्ष उत्सव आध्यात्मिक वातावरण में अलौकिक अनुभूति के साथ मनाया गया।इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी कमलेश्वरी बहन सहित संस्था के सभी भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक सामूहिक राजयोग अभ्यास से हुआ, जिसमें सभी ने परमपिता शिव परमात्मा से आत्मिक जुड़ाव का अनुभव किया। इसके पश्चात ईश्वरीय स्मृति में कैंडल प्रज्वलित की गई एवं शिव बाबा और ब्रम्हा बाबा भोग अर्पित किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस दौरान राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी को नववर्ष एवं आने वाले स्वर्णिम युग की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष तभी सार्थक और सुखद बन सकता है जब हम अपने संकल्पों को शुभ, सकारात्मक और श्रेष्ठ बनाएं। सकारात्मक सोच से ही जीवन में सुख, शांति, सफलता और समृद्धि का आगमन होता है।उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने मन को सहज, सरल, पवित्र और सकारात्मक बनाते हुए सभी के प्रति शुभ भावना एवं शुभकामना रखनी चाहिए। हमारी सोच, कर्म और वाणी में मधुरता हो तथा व्यर्थ संकल्पों से बचने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास आवश्यक है। परमपिता शिव परमात्मा से जुड़कर हमें ज्ञान, पवित्रता, शांति, प्रेम, आनंद, खुशी और शक्ति जैसे दिव्य गुणों की प्राप्ति होती है।

राजयोगिनी बहन ने यह भी बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जनवरी मास को विशेष तपस्या मास के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें नियमित योग एवं आत्मचिंतन के माध्यम से जीवन को दिव्य और श्रेष्ठ बनाया जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में सभी भाई-बहनों को ईश्वरीय भेंट एवं टोली वितरित किया गया। संपूर्ण वातावरण शांति, पवित्रता और आध्यात्मिक उमंग से परिपूर्ण रहा, जिससे उपस्थित जनों ने नववर्ष को आत्मिक संकल्पों के साथ आरंभ करने का प्रेरणादायक संदेश प्राप्त किया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments