आरंग : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आरंग शाखा में किसानों के 50 हजार के आस पास खाते संचालित हैं। आसपास के ग्रामीण अंचलों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान बैंकिंग कार्यों के लिए आरंग पहुंचते हैं। किसानों की संख्या अधिक होने के कारण बैंक परिसर के बाहर हमेशा भारी भीड़ देखने को मिलती है। इससे किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और पूरा दिन बैंक के चक्कर में निकल जाता है।ग्रामीण किसानों का कहना है कि उन्हें अपने खेत, पशुधन और अन्य कृषि कार्य छोड़कर दूर से बैंक आना पड़ता है। कई बार तो देर शाम तक बैंक से काम निपटता है और रात में घर लौटना पड़ता है, जिससे सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। विशेषकर बुजुर्ग किसानों और महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
किसानों और ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक प्रबंधन से ग्राम समोदा और भानसोज में नई बैंक शाखा खोलने की मांग की है। इन दोनों ग्रामों के आसपास बड़ी संख्या में किसान निवास करते हैं, जिनके खाते वर्तमान में आरंग शाखा में संचालित हैं। यदि इन गांवों में बैंक शाखा खुलती है तो न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि बैंक पर बढ़ते दबाव में भी कमी आएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि बैंक शाखा खुलने से ऋण वितरण, फसल ऋण, भुगतान, खाता संचालन सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं गांव के नजदीक ही उपलब्ध हो सकेंगी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी तथा किसानों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
किसानों ने जिला प्रशासन,विधायक, सांसद मंत्री और सहकारी बैंक प्रबंधन से शीघ्र इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बेहतर और सुगम बैंकिंग सुविधा मिल सके।

Comments