रायपुर : बीती रात एक बड़े होटल में आयोजित नए साल के जश्न के बीच कारोबारियों के बीच जमकर रात घूंसे चले। लभांडी स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में यह मारपीट हुई। रात चढ़ते ही शराब के नशे में कारोबारी मारपीट पर उतारू हो गए। एक मामूली बात की वजह विवाद बढ़ा और पहले तो लात घूसे खूब चले। उसके बाद कारोबारियों ने बेल्ट उतार कर एक दूसरे पीटा ।दो गुटों में हुई मारपीट पर उनके साथ आईं महिलाएं बीच-बचाव करती दिखीं। घंटे भर से अधिक चला यह जूतम पैजार होटल मैनेजर और अन्य लोगों के बीच बचाव पर शांत हुआ। इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है लेकिन दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
राजधानी में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी शहर के बड़े होटलों और फार्महाऊसों और क्लबों में जमकर शराब और शबाब का जश्न का रंगरशियों में लुत्फ उठाया । राजधानी के न्यूईयर्स की महफिल सजाने वाले आयोजकों ने विदेशी सुरा सुंदरी से लेकर इंटरटेनमेंट का विथ आर्केस्टा इंतजाम कर नए साल की शुरूआत करोड़ों की कमाई से की है। जश्न में डूबे राजधानी के तमाम चौक-चौहारों से लेकर पाश कालोनियों में शराब की नदिया देर रात से अल सुबह तक बहती रही, विदेशी बालाओ के हाथों जाम पीते आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीतों पर लोग झूमते रहे। नए साल कोे जश्न को यादगार बनाने सेलपी जोन में अपने -अपने महिला मित्रों के साथ सेल्फी लेते रहे। भले ही खड़े होते नहीं बन रहा है हो पर सेल्फी जोन पर बार-बार जाने की जिद कर पार्टी फीस की वसूली करते दिखाई दिए।

Comments