एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ : नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनेन्द्रगढ़ में आयोजित परंपरागत बहरूपिया महोत्सव भव्यता, अनुशासन और सांस्कृतिक उल्लास के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। रंग, रूप और रचनात्मकता से सजी इस सांस्कृतिक संध्या ने लोक परंपराओं की जीवंत झलक प्रस्तुत की और दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहरूपिया जैसी लोक कलाएं हमारी सांस्कृतिक पहचान की आत्मा हैं। इन्हें जीवित रखना समाज और शासन दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और सामाजिक जागरूकता का प्रभावी माध्यम भी बनते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मंत्री जायसवाल ने कहा की लोक कलाकार समाज के दर्पण होते हैं। उनकी प्रस्तुतियों में संस्कृति, संस्कार और संदेश तीनों समाहित रहते हैं। मनेन्द्रगढ़ की यह परंपरा आज भी जीवंत है। यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आयोजन समिति, कलाकारों और नगरवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को शासन स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान बहरूपिया कलाकारों की एकल और सामूहिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी। पौराणिक चरित्रों के साथ सामाजिक संदेशों से जुड़ी प्रस्तुतियों ने लोक कला की समृद्ध परंपरा को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे
एकल वर्ग
प्रथम:- नरसिंह अवतार का सशक्त अभिनय करने वाले अर्जुन यादव
द्वितीय: हेलमेट के प्रति जागरूकता संदेश देते हुए यमराज का किरदार निभाने वाले पूर्व पार्षद गुरुचरण सिंह
तृतीय: “करें योग, रहें निरोग” का संदेश देने वाली नन्ही प्रतिभागी
समूह वर्ग
प्रथम:- चिरमिरी के कलाकारों को भील आदिवासियों की शानदार प्रस्तुति के लिये
द्वितीय: दानवीर कर्ण पर आधारित समूह प्रस्तुति
तृतीय: भगवान परशुराम और कर्ण के उत्कृष्ट अभिनय के लिये
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरों, भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पादेवी पावले, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक, नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, पूर्व पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार, राहुल सिंह, आशीष सिंह, जयाकर, पंकज जैन संचेती, संजीव ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों, प्रशासन और नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बहरूपिया महोत्सव मनेन्द्रगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करते हुए एक यादगार आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ।

Comments