रायपुर : नई कैपिटल सिटी नवा रायपुर में 9 और 10 जनवरी को इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का आयोजन किया जाएगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन को बधाई और शुभकामनाएं दी है.वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने वीडियो संदेश में छत्तीसगढ़ की राजधानी में होने जा रहे इस आयोजन के लिए सभी राइस एक्सपोर्ट से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. इस छत्तीसगढ़ से निकलने वाले चावल की इतनी अच्छी वेराइटी है, जिसकी स्थापना दुनिया में नए स्तर पर जाकर की जा सकती है. चाहे वह चवाफूल हो, चाहे भूरा जीरा हो, काला जीरा हो, दुबराज हो. ऐसे अनेकों वेरायटी हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होंने प्रदेश में ऑर्गेनिक फार्मिंग का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों ऐसे हैं, जहां नैचुरल तरीके से आर्गेनिक फार्मिंग होती आ रही है. बस्तर संभाग, जो केरल राज्य से भी बड़ा है, के सात जिलों में से दंतेवाड़ा जिला के 70 प्रतिशत कृषि योग्य हिस्सा सर्टिफाइड आर्गेनिक हो चुका है. वह पूरे सिक्किम राज्य के आर्गेनिक एरिया से ज्यादा है. इतनी ज्यादा संभावना चावल को लेकर, आर्गेनिक फार्मिंग को लेकर हमारे छत्तीसगढ़ की धरती पर है.
इसके साथ ही सरकार की ओर से मदद का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि इन सब संभावनाओं को आप एक्सप्लोर करें. इसमें जिस भी प्रकार की पॉलिसी सपोर्ट, इण्डस्ट्रीयल पॉलिसी के माध्यम से, और छत्तीसगढ़ सरकार की अनेक अलग-अलग नीतियों के माध्यम से, चाहे वह स्टोरेज केपेसिटी की बात हो, चाहे अच्छे सीड प्रदान करने की बात हो, उन सब पर छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आपके साथ खड़ी है. आप लोग इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं, छत्तीसगढ़ चावल की ब्रांडिग पूरे बाजार में, पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें.

Comments