दुर्गा नगर (शांति नगर) झुग्गी बस्ती व्यस्थापन मामला - 150 परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर गाँड़ा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

दुर्गा नगर (शांति नगर) झुग्गी बस्ती व्यस्थापन मामला - 150 परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर गाँड़ा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

रायपुर : दुर्गा नगर (शांति नगर), में रह रहे लगभग 150 परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर उत्कल गाँड़ा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर आयुक्त , नगर निगम, रायपुर से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्यों ने आयुक्त महोदय के समक्ष अपनी मांग रखते हुए गंभीर चिंता एवं आशा व्यक्त की। गाँड़ा समाज के वरिष्ठ  और कांग्रेस नेता राधेश्याम विभार ने कहा, "दुर्गा नगर के ये परिवार दशकों से यहां रहकर शहर के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। अचानक विस्थापन की बात सुनकर पूरा समुदाय भय और अनिश्चितता में है। हमारी मांग स्पष्ट है - इन परिवारों को उनके मौजूदा स्थान पर ही पुनर्वासित किया जाए, ताकि उनकी आजीविका और सामाजिक संरचना बनी रहे।"भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री  किशोर महानन्द ने जोर देकर कहा, "ये मकान नहीं, इन लोगों की जिंदगियां हैं। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों का इलाज, रोजगार - सब कुछ इसी इलाके के इर्द-गिर्द केंद्रित है। पुनर्वास का मतलब केवल चार दीवारी देना नहीं, बल्कि एक स्थायी और सम्मानजनक जीवन की गारंटी देना है।" अधिवक्ता भगवानू नायक ने कानूनी पहलू स्पष्ट करते हुए कहा, "हमारा अनुरोध किसी भी तरह से अवैध नहीं है। राजा तालाब के पास शासकीय भूमि (पी-II, खसरा क्रमांक 527/1) वर्तमान में रिक्त पड़ी है और इस पर शासन की कोई अन्य योजना प्रस्तावित नहीं है। ऐसे में, जनहित में इस भूमि का उपयोग 150 परिवारों के पुनर्वास के लिए किया जाना चाहिए। यह एक न्यायसंगत और व्यावहारिक समाधान है।"बनमाली छुरा ने प्रस्तावित विकल्प रखा, "हम शासन-प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग के लिए तैयार हैं। यदि मौजूदा स्थान पर पुनर्वास संभव नहीं है, तो हमने राजा तालाब क्षेत्र में वैकल्पिक भूमि का सुझाव दिया है। यह भूमि शहर के नजदीक है और यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास करके एक आदर्श पुनर्वास कॉलोनी बनाई जा सकती है।" भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत बाग ने अपील करते हुए कहा, "हम आयुक्त महोदय से विनम्र निवेदन करते हैं कि वे इस मामले में संवेदनशील हस्तक्षेप करें। क्षेत्रीय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने भी इस संबंध में समर्थन व्यक्त किया है। एक सकारात्मक निर्णय सैकड़ों लोगों के जीवन में स्थिरता लाएगा।"झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सह संयोजक आशीष तांडी ने यह भी सूचित किया कि क्षेत्रीय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने भी इस मामले में नगर निगम आयुक्त को एक पत्र लिखकर इस अनुरोध का समर्थन किया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है  

ईडबल्यू संघ के अध्यक्ष प्रीतम महानंद ने निवासियों के अधिकारों के लिए एकजुटता से आवाज उठाने और शासन-प्रशासन से न्यायसंगत पुनर्वास की मांग करने का आह्वान किया। प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से विनम्र अपील की है कि न्याय एवं जनहित के ध्यान में रखते हुए दुर्गा नगर के इन 150 परिवारों को उनके मौजूदा स्थान पर ही अथवा प्रस्तावित राजा तालाब भूमि पर पुनर्वास प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें स्थायित्व मिल सके और उनके जीवन स्तर में सुधार का मार्ग प्रशस्त हो। प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधिमंडल में राधेश्याम विभार, किशोर महानन्द, अधिवक्ता भगवानू नायक, बनमाली छुरा, बसंत बाग, गुड्डू भतरिया, प्रितम महानंद, रामू नायक, मुकेश मोंगराज, जित्तु सागर, आशीष तांडी, आनंद मोगरी, सूरज तांडी, गोलू हरपाल, मोंटू दीप, बीर बोई, राधे श्याम नाग, वीर तांडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments