किरंदुल : छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण बस्तर में ट्रक मालिकों की सबसे बड़ी संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नव वर्ष में लौह नगरी किरंदुल और बचेली की जनता को एक नई एम्बुलेंस की सौगात दी।बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष मनोज सिंह और सचिव आकाश गोयल ने गुरुवार को बताया कि हम ट्रक मालिकों की संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन में लगभग 10 वर्षो से बैलाडीला की जनता के लिए किरंदुल और बचेली से आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए अन्यंत्र जिलों के अस्पताल में जाने वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।परंतु पुरानी एम्बुलेंस में आ रहे मेंटिनेंस कार्य को देखते हुए बिटीओ के द्वारा नई एम्बुलेंस की सौगात किरंदुल और बचेली के साथ साथ दंतेवाड़ा जिले, सुकमा जिले, बीजापुर जिले की जनता को दी गई है ।उन्होंने बताया कि नववर्ष के प्रथम दिन किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष रूबी सिंह के द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया ।इस दौरान बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ,सचिव आकाश गोयल ,राकेश सिंह गौतम ,अमरीक सिंह ,सुरेंदर नायर ,रविन्द्र सोनी ,आर सी नाहक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

Comments