दुर्गा नगर (शांति नगर) के झुग्गीवासियों के पुनर्वास के मुद्दे पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिया आश्वासन

दुर्गा नगर (शांति नगर) के झुग्गीवासियों के पुनर्वास के मुद्दे पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिया आश्वासन

रायपुर : शहर के दुर्गा नगर (शांति नगर), सिविल लाइन वार्ड में लगभग 150 परिवारों के विस्थापन की संभावना से उपजे तनाव के मद्देनजर, दुर्गा नगर निवासी और उत्कल गाँड़ा समाज के सैकड़ों लोग आज पूर्व मंत्री एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिला। दुर्गा नगर वासियों  ने सांसद को शासन द्वारा प्रस्तावित पुनर्वास योजना से होने वाली गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने श्री अग्रवाल को बताया कि दुर्गा नगर में रह रहे ये परिवार पिछले 60-70 वर्षों से वहाँ निवास कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं। यदि इन परिवारों को शहर से 15 किलोमीटर दूर, पिरदा जैसे सुविधाविहीन क्षेत्र में विस्थापित किया जाता है, तो उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित होंगी, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सामाजिक नेता राधे श्याम विभार, किशोर महानंद, अधिवक्ता भगवानू नायक, बसंत बाग, बनमाली छुरा, प्रीतम महानंद जीतू सागर आशिष तांडी आदि ने सांसद महोदय को इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराते हुए कहा कि राजा तालाब, रायपुर के निकट खसरा क्रमांक 527/1 में लगभग 10.7760 हैक्टेयर की रिक्त पड़ी शासकीय भूमि एक बेहतर विकल्प हो सकती है, क्योंकि वहाँ शासन की कोई अन्य योजना प्रस्तावित नहीं है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा द्वारा भी नगर आयुक्त को पत्राचार किया जा चुका है। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पीड़ित परिवारों की बातें गंभीरता से सुनीं और उन्हें दृढ़ आश्वासन दिया, "जो जहां है, वही रहेगा। हम किसी को ना उजाड़े है  और न ही उजड़ने देंगे। हम ग़रीबों के साथ है " उन्होंने समुदाय की चिंताओं को समझने और उनके हित में हर संभव हस्तक्षेप करने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि दुर्गा नगर को बचाने के लिए उत्कल गाँड़ा समाज के लोग लगातार संघर्षरत हैं, जिसके तहत पहले नगर निगम का घेराव एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। आज की यह मुलाकात इसी सतत प्रयास की एक कड़ी थी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments