सरगुजा : नववर्ष 2026 के स्वागत के अवसर पर सरगुजा जिले में शराब की बिक्री ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिले में 31 दिसंबर 2025 को केवल एक दिन में ही शराब की बिक्री 93 लाख 30 हजार 800 रुपए दर्ज की गई। पिछले वर्ष 2024 में इसी दिन हुई बिक्री 68 लाख रुपए थी, जिससे यह बिक्री पिछले साल के मुकाबले लगभग 25 लाख रुपए अधिक रही। नए साल 2026 के पहले दिन भी जिले में शराब की खपत जारी रही। दो दिनों की कुल बिक्री सवा करोड़ रुपए से अधिक दर्ज की गई। जिले में आबकारी विभाग की 9 शराब दुकानें हैं, जिनमें प्रीमियम शराब दुकानें भी शामिल हैं। नववर्ष के जश्न के लिए देसी और विदेशी शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया।
प्रीमियम दुकान में सबसे अधिक बिक्री
अंबिकापुर शहर के गांधी चौक के पास स्थित प्रीमियम शराब दुकान ने सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। केवल 31 दिसंबर को ही इस दुकान से 18.93 लाख रुपए की शराब बिक गई। इस दुकान में 1000 रुपए से अधिक कीमत वाली महंगी शराब उपलब्ध है, जिसके कारण जिले भर से ग्राहक यहां आते हैं। नववर्ष के पहले दिन भी प्रीमियम शराब दुकान के साथ-साथ पर्यटन स्थल मैनपाट की शराब दुकान में भी खूब बिक्री हुई। लोग नववर्ष का जश्न मनाने और पिकनिक के लिए इन स्थलों पर पहुंचे थे, जिससे शराब की बिक्री में इजाफा हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अवैध शराब पर विभाग की कार्रवाई
सरगुजा जिले में दूसरे राज्यों की शराब का अवैध व्यापार भी लगातार बढ़ रहा है। 31 दिसंबर को आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने 40 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की थी। इसके बावजूद जिले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब खपत की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में कोचियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब का भंडारण किया जाता है, जहां तक आबकारी विभाग की पहुंच सीमित है। अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने नववर्ष के अवसर पर सघन निरीक्षण और अभियान चलाए। विभाग ने कहा कि अवैध शराब पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शराब बिक्री में वृद्धि के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि नववर्ष पर शराब की बिक्री बढ़ने का प्रमुख कारण उत्सव का माहौल और पिकनिक स्थलों पर लोगों की बढ़ती भीड़ है। इसके अलावा, प्रीमियम शराब और विदेशी ब्रांड की उपलब्धता भी बिक्री को बढ़ावा देती है। इस साल सरगुजा जिले में शराब की बिक्री पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ गई है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उत्साह
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों में नववर्ष का जश्न देखा गया। लोग परिवार और मित्रों के साथ उत्सव मनाने के लिए शराब खरीदने के लिए शराब दुकानों पर पहुंचे। पर्यटन स्थल मैनपाट और अंबिकापुर शहर में शराब दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। सरगुजा जिले में आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब से दूर रहें और केवल वैध और लाइसेंसधारी दुकानों से ही शराब खरीदें। विभाग ने चेतावनी दी कि अवैध शराब की खरीद-बिक्री और वितरण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments