बस्तर न्यूज़ : भारी वाहनों की आवाजाही बनी कारण,कमार जनजाति तक पहुंचेगी इलाज की सुविधा,पुलिस ने लौटाए गुम 70 मोबाइल

बस्तर न्यूज़ : भारी वाहनों की आवाजाही बनी कारण,कमार जनजाति तक पहुंचेगी इलाज की सुविधा,पुलिस ने लौटाए गुम 70 मोबाइल

 कोंडागांव : जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारपारा के सैकड़ों ग्रामीणों ने उड़ती धूल की समस्या को लेकर बुधवार शाम करीब 5 बजे कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों के विरोध के चलते नेशनल हाइवे 130-डी पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

चक्का जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की. अधिकारियों ने धूल नियंत्रण के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाने और समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

भारी वाहनों की आवाजाही बनी कारण

ग्रामीणों ने बताया खनिज परिवहन में लगे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है, जिससे अत्यधिक धूल उड़ रही है. इससे गांव के घरों, बर्तनों और खाद्य सामग्री पर धूल की मोटी परत जम रही है. बच्चों के कपड़े खराब हो रहे हैं और ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की माने तो मार्ग पर लंबे समय से सड़क निर्माण चल रहा है, लेकिन निर्माण की गति बेहद धीमी है. इससे पूर्व भी इसी समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया था. उस समय जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन तीन बार सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा था, लेकिन अब इस व्यवस्था को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही से धूल की समस्या और भी गंभीर हो गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कमार जनजाति तक पहुंचेगी इलाज की सुविधा

कांकेर. जिले में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली है. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन पीएम-जनमन योजना के तहत उपलब्ध कराया गया है. मोबाइल यूनिट में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन तैनात रहेंगे. खून जांच, दवाइयों और प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा वाहन में मौजूद है. यह यूनिट नरहरपुर ब्लॉक के 13 से अधिक दूरस्थ गांवों में पहुंचेगी. कमार जनजाति की बस्तियों में सीधे जाकर इलाज किया जाएगा. इससे ग्रामीणों को अस्पताल तक आने की परेशानी से राहत मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे. प्रशासन का कहना है कि इससे जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सशक्त होंगी.

पुलिस ने लौटाए गुम 70 मोबाइल

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों को बड़ी सौगात देते हुए उनके गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से तलाश कर इया आपलो सामान निया कार्यक्रम के तहत वापस किया. अभियान के तहत् कुल 70 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख है, जिन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल सिर्फ दंतेवाड़ा जिला सहित जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव के साथ-साथ अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और ओडिशा से भी मोबाइल खोजकर बरामद किए गए हैं. एसपी गौरव राय, एएसपी राम कुमार वर्मा और साइबर
सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह ने कहा पुलिस का कहना है कि सुरक्षा ही सावधानी है और सावधानी ही साइबर अपराध से बचाव है.

आम नागरिकों की सुविधा के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 9479151665 जारी किया है. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी 1930 हेल्पलाइन नंबर एवं पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान कॉल, संदिग्ध व्हाट्सएप मैसेज, लिंक या बैंक व सोशल मीडिया खातों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा 9479151665 पर संपर्क करें.

व्हाट्सएप अकाउंट भी बनाया

साइबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट भी बनाया गया है, जहां नागरिक व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने पर प्रार्थी को व्हाट्सएप के जरिए ही एक्नॉलेजमेंट नंबर प्रदान किया जाता है.

साइबर अपराध के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए सायबर संगवारी दंतेवाड़ा नाम से एक व्हाट्सएप चैनल भी शुरू किया गया है, जिसमें प्रतिदिन साइबर अपराध और उसकी रोकथाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाती हैं. चैनल से जुड़ने के लिए नागरिक दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं.

महिला को टोनही बताकर उतारा मौत के घाट

नारायणपुर. जिले के अबूझमाड़ के थाना सोनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इरपानार में जादू-टोना के संदेह में 48 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. घटना 30 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे की है. मृतका के पति लक्ष्मण मेटामी जब अपने साले के घर आग तापने गए हुए थे, उसी दौरान मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे अपने साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया, आरोपियों ने लकड़ी के डंडे एवं फरसा की बेंट से महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी.

सोनपुर पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आया है कि महिला की हत्या अंधविश्वास एवं जादू-टोना के संदेह के चलते की गई, क्षेत्र में फैली ऐसी कुरीतियों ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली, घटना की सूचना पर थाना सोनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए भारतीय भ न्याय संहिता की धारा 103, 3 (5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 12/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की. मामले के मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

समाज के लिए गंभीर चेतावनी

यह घटना अंधविश्वास के खिलाफ कानून और समाज दोनों की संयुक्त लड़ाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है टोनही जैसे आरोप आज भी जानलेवा साबित हो रहे हैं, जो सामाजिक जागरूकता की कमी को उजागर करते हैं. इस वारदात ने न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि सामाजिक चेतना पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.

राइस मिल में आग लगने से खाली बारदाने बराबद 

दंतेवाड़ा. जिले के टेकनार रोड स्थित अनिशा राइस मिल में गुरुवार को  एक बार फिर आग की घटना सामने आई. सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक मिल परिसर से धुआं उठता दिखाई दिया. आग की चपेट में मिल में रखे खाली बारदाने आ गए, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह रही कि मिल में रखा धान और चावल सुरक्षित बचा लिया गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

खास बात यह है कि इसी राइस मिल में करीब दो साल पहले भी आग लग चुकी है. तब भी आग की चपेट में केवल बारदाने ही आए थे. लगातार दूसरी बार आग लगने से सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन आग के कारणों की विस्तृत जांच में जुटा है.

नए साल पर पुलिस की सख्ती, 35 नशेड़ी चालक पकड़े गए

जगदलपुर. नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर देर रात तक पुलिस बल तैनात रहा. डीजे की तेज आवाज को लेकर कई जगहों पर पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी. हाटगुड़ा रोड स्थित एक निजी लॉन में तय समय के बाद भी डीजे बजाया जा रहा था. कई बार समझाइश के बावजूद डीजे बंद नहीं हुआ तो सिटी कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पार्टी को बंद करवाया. ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए चार जगह चेक पोस्ट लगाए गए थे. जांच के दौरान 35 से अधिक लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए. बोधघाट थाने के सामने एक कार चालक नशे में पाया गया, जिसमें पूरा परिवार सवार था. पुलिस ने साफ किया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments