राजनांदगांव -डोंगरगढ़ न्यूज़ : फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे चार आरोपी बर्खास्त,खैरागढ़ की मयूरी सिंह बनीं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव

राजनांदगांव -डोंगरगढ़ न्यूज़ : फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे चार आरोपी बर्खास्त,खैरागढ़ की मयूरी सिंह बनीं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव

डोंगरगढ़ :  नववर्ष 2026 के पहले दिन डोंगरगढ़ धार्मिक आस्था और पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरा. साल की शुरुआत लोगों ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर की. ऊपर व नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बुधवार तड़के से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर ट्रस्ट समिति के अनुमान के अनुसार, नए साल के पहले दिन करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए.

31 दिसंबर की रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, लेकिन 1 जनवरी को भीड़ अपने चरम पर नजर आई. छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों, बसों और ट्रेनों से डोंगरगढ़ पहुंचे थे. ट्रस्ट का कहना है कि शनिवार और रविवार को भी दर्शनार्थियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है.

इसके अलावा डोंगरगढ़ के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों चंद्रगिरी और प्रज्ञागिरी में भी श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. दर्शन के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि साल का पहला दिन धार्मिक स्थल पर बिताकर उन्हें मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिली.

नववर्ष के पहले ही दिन शहर में मेला जैसा माहौल देखने को मिला. छिरपानी पार्किंग से लेकर मेला ग्राउंड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट समिति और पुलिस प्रशासन को विशेष व्यवस्था बनानी पड़ी. सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस बल तैनात रहा.

फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे चार आरोपी बर्खास्त

खैरागढ़। राज्य शिक्षा आयोग के कथित आदेश पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है. विस्तृत जांच के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने चार कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. सभी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 के पद पर जिले की विभिन्न शासकीय शालाओं एवं कार्यालयों में पदस्थ थे.

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में टीकमचंद साहू, फगेंद्र सिन्हा, रजिया अहमद और अजहर अहमद की नियुक्ति राज्य शिक्षा आयोग के सचिव के नाम से जारी एक आदेश पत्र के आधार पर की गई थी. चारों कर्मचारियों को सितंबर 2021 से जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ किया गया था.

समाचार प्रकाशन के बाद सक्रिय हुआ शिक्षा विभाग: मामले का लगातार समाचार प्रकाशन और खुलासे के बाद विभाग सक्रिय हुआ और शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच प्रारंभ की. जांच के दौरान राज्य शिक्षा आयोग द्वारा जारी बताए जा रहे आदेश पत्र की प्रामाणिकता पर संदेह गहराता गया.

मई 2022 में जारी हुआ था फर्जी पदस्थापना आदेश: जांच में यह तथ्य सामने आया कि सितंबर 2021 में कथित आयोगीय पत्र के आधार पर मई 2022 में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए गए थे. इसके तहत टीकमचंद साहू को हाई स्कूल मोहगांव, फगेंद्र सिन्हा को उ. मा. विद्यालय बकरकट्टा, रजिया अहमद उ. मा. विद्यालय पैलीमेटा और अजहर अहमद को छुईखदान बीईओ कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में पदस्थ किया गया था. इसी क्रम में सीएच एंथोनी को ठाकुरटोला उमावि में सहायक ग्रेड-3 के रूप में पदस्थापना आदेश जारी हुआ था, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया. इस कारण पांच में से चार कर्मचारियों के विरुद्ध ही कार्रवाई की गई.

जांच में फर्जी साबित हुआ आयोग का आदेश: मामले में शंका के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य शिक्षा आयोग से औपचारिक पत्राचार कर आदेश की पुष्टि कराई गई. आयोग की ओर से प्राप्त जानकारी में स्पष्ट हुआ कि जिस क्रमांक का पत्र शिक्षा विभाग को प्रस्तुत किया गया था वह आयोग द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, विवेकानंद नगर शाखा के नाम जारी किया गया था. साथ ही आयोग के सचिव डॉ. ओपी मिश्रा के हस्ताक्षर भी आधिकारिक अभिलेखों से मेल नहीं खाते पाए गए.

शासकीय कार्यालयों में लागू हुई आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली.

कलेक्टर ने कहा कि अधीनस्थ कार्यालयों में ई ऑफिस में ऑनबोर्डिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अधीनस्थ कार्यालयों में आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली आज से लागू हो रही है. इसके लिए ई-ऑफिस के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ही आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के नोडल अधिकारी होंगे.

उन्होंने कलेक्टोरेट में पदस्थ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में समय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए. इस दौरान सभी को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रधान डाकघर का व्यवसायिक समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

राजनांदगांव। भारतीय डाक विभाग द्वारा नागरिकों को बेहतर एवं सुगम डाक सेवाएं उपलब्ध कराने, ग्राहकों की बढ़ती आवश्यकताओं के दृष्टिगत डाकघरों के व्यवसायिक समय में विस्तार किया गया है. राजनांदगांव संभाग अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव प्रधान डाकघर एवं कवर्धा मुख्य डाकघर के व्यवसायिक समय में वृद्धि करते हुए समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है. इस समयावधि में नागरिक को स्पीड पोस्ट, पार्सल, वित्तीय सेवाओं एवं अन्य डाक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.

SIR में लापरवाही के आरोप को जिला प्रशासन ने बताया निराधार

खैरागढ़। मतदाता सूची पुनरीक्षण में विभा सिंह के लापरवाही के आरोप को जिला प्रशासन ने निराधार बताते हुये एसआईआर की गाइड लाईन का हवाला दिया है. मामले में जिले में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के प्राधिकृत निर्वाचन अधिकारी व खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने एसआईआर की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बताया है. जिला प्रशासन कि ओर से कहा गया है कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Revision – SIR) की प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही की बात तथ्यविहीन है.

प्रशासन ने इन आरोपों को पूर्णतः निराधार, तथ्यहीन एवं भ्रम फैलाने वाला करार दिया है तथा प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित की जा रही है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वप्रथम विशेष गहन पुनरीक्षण- 2003 एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 की मतदाता सूचियों में दर्ज मतदाताओं का परस्पर तकनीकी मिलान किया गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2025 को निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया. इस दौरान वर्ष 2003 एवं 2025 की मतदाता सूचियों में जिन मतदाताओं के नाम जिस स्वरूप में दर्ज थे, उसी के अनुरूप उनका मिलान कर एकीकृत प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार की गई.

प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची के संबंध में यदि किसी मतदाता अथवा अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की त्रुटि, दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्यों सहित आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है.

प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 12 से 21 के अंतर्गत नियमानुसार विधिवत जांच एवं कार्यवाही की जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिला खैरागढ़- छुईखदान – गण्डई में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार पूरी सावधानी, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. पुनरीक्षण प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है.

खैरागढ़ की मयूरी सिंह बनीं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव

खैरागढ़। कांग्रेस संगठन में महिला नेतृत्व को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष ने ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के महासचिव, सचिव एवं राष्ट्रीय संयोजक पदों पर की गई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इस संगठनात्मक विस्तार में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व मिला है. खैरागढ़ राज परिवार निवासी मयूरी सिंह को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.

सुंदरा में दो दिवसीय “सुंदरा लोक महोत्सव” 3 से

राजनांदगांव। जिले के समीप स्थित ग्राम सुंदरा में नववर्ष 2026 का शुभारंभ सांस्कृतिक उल्लास और लोक परंपराओं के संग किया जाएगा. इस अवसर पर 3 जनवरी (शनिवार) एवं 4 जनवरी (रविवार) को दो दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसे इस वर्ष “सुंदरा लोक महोत्सव” नाम दिया गया है. इस लोक महोत्सव में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को संजोए रखने वाली विभिन्न मण्डलियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी.

कार्यक्रमों में विशेष रूप से देवी जस झांकी, पांडवाणी, राउतनाचा सहित अनेक पारंपरिक लोकनृत्य व लोकगायन की प्रस्तुतियां होंगी, जो दर्शकों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनूठी झलक दिखाएंगी. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर ग्रामवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजन समिति द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि यह महोत्सव यादगार बन सके. इसके अतिरिक्त, 28 जनवरी (बुधवार) को ग्राम सुंदरा में पारंपरिक मंडई मेले का भी आयोजन किया जाएगा, ग्राम पंचायत सुंदरा सरपंच हिपेंद्र साहू ने क्षेत्र वासियों का अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया है.

एकीकृत किसान पोर्टल से जुड़ी समस्याओं का 7 जनवरी तक होगा निराकरण

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. किसानों द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन से संबंधित संशोधन एवं आवेदन किए गए हैं. किसानों को समयबद्ध लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है.

राज्य शासन द्वारा प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरांत 7 जनवरी 2026 तक संबंधित राजस्व विभाग एवं अन्य अधिकृत विभागों के अधिकारियों एवं पटवारियों को भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है. जिससे पात्र किसानों को योजना का लाभ बिना विलंब के प्रदान किया जा सकेगा. जिले के समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को व्हीसी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर आपसी समन्वय के साथ निर्धारित समय-सीमा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा गया है. साथ ही किसानों से सत्यापन प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है. जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हित में पारदर्शी, तकनीक आधारित और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है.

राज्य स्तरीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन समारोह कल से

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में सर लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर 3 एवं 4 जनवरी को राज्य स्तरीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन दृष्टि बाधित विकास संघ, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में महेश्वरी भवन, राजनांदगांव में संपन्न होगा.

इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 200 से अधिक दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सहभागिता करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, प्रतिभा प्रदर्शन एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है. इस आयोजन को सफल बनाने में अनेक समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

समारोह के दौरान ब्रेल रीडिंग एवं राइटिंग (हिंदी सीनियर एवं जूनियर वर्ग), सुगम संगीत एवं लोक गीत, तात्कालिक भाषण, निबंध लेखन, वाद-विवाद तथा प्रश्न मंच (क्विज) जैसी विविध शैक्षणिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दृष्टि बाधित प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

4 जनवरी को समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी. यह रैली राजनांदगांव नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी तथा आमजन को दिव्यांगजनों के अधिकारों, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के संदेश से अवगत कराएगी.

ये भी पढ़े : राज्यपाल डेका ने गोद ग्रामों में आजीविका कार्यो को गति देने के दिए निर्देश

ग्राम करमरी में विशाल हिन्दू महासम्मेलन आज

डोंगरगांव। ग्राम करमरी में मंडल करमरी, गोडलवाही एवं उमरवाही के संयुक्त तत्वावधान में 02 जनवरी 2026, शुक्रवार को महावीर चौक, करमरी में एक विशाल हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्य सर्व हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुए धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्र के प्रति जागरूकता को सशक्त करना है.

आयोजन समिति ने बताया कि यह सम्मेलन “धर्म ध्वजा हाथ मा, सब समाज साथ मा, एकता के मंत्र हम गुंजाबो, भारत ला विश्व गुरु बनाबो” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सर्व हिन्दू जाति-पंथ के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. सम्मेलन में परम पूज्य बाबा राम बालक दास जी महाराज (जामड़ी पाटेश्वर धाम) का सान्निध्य प्राप्त होगा. साथ ही अनिल श्रीवास्तव (सह प्रांत सेवा प्रमुख, छत्तीसगढ़) एवं प्रभा दीदी जी (ब्रह्माकुमारी, राजनांदगांव) समाज, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. आयोजन समिति करमरी, गोडलवाही एवं उमरवाही मंडल ने क्षेत्र के समस्त समाजजनों, मातृशक्ति, युवाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है.

ग्राम मोखला में दो दिवसीय मोखला महोत्सव 18 जनवरी को

राजनांदगांव। अखिल ब्रह्माण्ड के नायक राघुवेन्द्र सरकार एवं जगत जननी माँ शीतला भवानी की कृपा से ग्राम मोखला में आगामी 17 एवं 18 जनवरी 2026 (शनिवार- रविवार) को दो दिवसीय मोखला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में सम्पन्न होगा.

आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार महोत्सव का शुभारंभ 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगा. प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जय दुर्गा मानस एवं जगराता ग्रुप ग्राम बासिन (गरियाबंद), जय श्री कृष्ण बलदाऊ राऊत नाच पार्टी ग्राम खैरा (घुमका), जय माँ शारदे मानस एवं पंडवानी ग्राम भोथली तथा शिव शक्ति पुराण जस झांकी मंडली ग्राम मुरमुंदा अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगी.

वहीं 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण शिक्षकों एवं सैनिकों का सम्मान किया जाएगा. इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरु के कृपा छत्तीसगढ़ी लोक रंग पंडवानी ग्राम बोरीदा (फिंगेश्वर, गरियाबंद), जय माँ शारदा सुवा नृत्य परिवार ग्राम तामा शिवनी, जय सिद्धेश्वर मानस मंडली ग्राम देवर तिल्दा (खरोरा) तथा श्री शिवगौरी रामधुनी मंडली मिरचे (चिल्हाटी) द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments