पुलिस विभाग में फेरबदल,निरीक्षक,उपनिरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों का तबादला

पुलिस विभाग में फेरबदल,निरीक्षक,उपनिरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों का तबादला

कोरबा  : कोरबा पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. मिली जानकारी अनुसार कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 9 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.

जारी लिस्ट के हिसाब से 4 थाना प्रभारियों (टीआई), 2 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और 3 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) का तबादला हुआ है. बालको, कुसमुंडा, करतला और हरदीबाजार के थाना प्रभारी बदले गए हैं.कुसमुण्डा के थाना प्रभारी युवराज तिवारी को बालको का थाना प्रभारी बनाया गया है.

हरदीबाजार के थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे को कुसमुंडा का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.लेमरू के थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है.

सि०ला०रामपुर के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार डडसेना को हरदीबाजार थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.

उपनिरीक्षक नवीन पटेल जो मानिकपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर को प्रभारी पुसके मानिकपुर की जिम्मेदारी मिली है.

सउनि कुवर साय पैकरा को लेमरू थाना की जिम्मेदारी मिली है.सउनि अश्वनी निरंकारी को थाना करतला की जिम्मेदारी मिली है.

सउनि नरेन्द्र कुमार को थाना बांगो की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments