मुस्ताफिजुर रहमान विवाद में BCCI की एंट्री,KKR को दिया ये खास निर्देश

मुस्ताफिजुर रहमान विवाद में BCCI की एंट्री,KKR को दिया ये खास निर्देश

आईपीएल 2026 के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की आलोचना हो रही है। फैंस समेत कई राजनेताओं ने केकेआर की आलोचना की है। केकेआर ने हाल ही में आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह ऑक्शन में बिकने वाले एकमात्र बांग्लादेशी प्लेयर थे। 30 वर्षीय बांग्लादेशी गेंदबाज को लेकर बवाल मचने के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने केकेआर से मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने के लिए कहा है।

BCCI सचिव ने कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को दिया खास निर्देश

BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल में हो रहे घटनाक्रमों को देखते हुए, BCCI ने फ्रेंचाइजी KKR को बांग्लादेश के उनके खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो BCCI केकेआर को वो रिप्लेसमेंट प्लेयर देगा।

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बीसीबी अध्यक्ष ने भी दिया था बयान

30 वर्षीय मुस्तफिजुर पर बवाल मचने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी बयान दिया था। बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने एएनआई के हवाले से कहा कि हम पूरे मामले पर आखिर तक नजर रखेंगे, क्योंकि हम क्रिकेट के लोग हैं। हम इस मुद्दे को राजनीति के नजरिए से नहीं बल्कि क्रिकेट के नजरिए से देखने में यकीन रखते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स में मुस्तफिजुर रहमान एकमात्र बांग्लादेशी प्लेयर हैं। ऐसे में हम आखिर तक देखेंगे कि क्या होता है। हम आखिर तक इसपर नजर रखेंगे। हम हमेशा क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देते हैं। भारत हमारा पड़ोसी देश है और उनके साथ हमारे क्रिकेट के बहुत अच्छे रिश्ते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रहमान को खरीदने के लिए केकेआर और सीएसके ने दिखाई थी दिलचस्पी

आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में मिनी ऑक्शन हुई थी। इस दौरान केकेआर ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजुर को खरीदने लेने के लिए 9.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मुस्तफिजुर को खरीदने के लिए केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स (केकेआर) के बीच बिडिंग वॉर देखने मिली थी और अंत में केकेआर ने मोटी कीमत रकम देकर इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा था। हालांकि, मुस्तफिजुर को खरीदने के बाद से ही फैंस केकेआर की आलोचना करने लगे थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News