बीच बचाव करना पड़ा महंगा- एक को चार ने मिलकर पीटा -मामला दर्ज

बीच बचाव करना पड़ा महंगा- एक को चार ने मिलकर पीटा -मामला दर्ज

सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला बादीपारा में युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी वशिष्ठ राम वल्द आनंदराम 35वरष जाति बरगाह ने 2 जनवरी 2026 शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर 1-साहिल पावले आ0 मोहन 2-विषणु पावले आ0 दुबराज 3-विशाल पावले आ0 मोहन 4-छतर पावले आ0 रामाधार पावले चारों निवासी ग्राम जमगला बादीपारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दिन वशिष्ठ बरगाह अपने चाचा बृजलाल के साथ आंगन में बैठे थे तभी मुझे बचाओ कहते, हुए गांव का जितेन्द्र भागते दौड़ते आंगन में आया और पीछे पीछे चारों आरोपी आकर युवक के साथ मारपीट करने लगे। वशिष्ठ बरगाह बीच बचाव करने लगा तो चारों बदमाशों ने गंदी अश्लील गालियां बकते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट किये।इतना ही नहीं झगड़ा शांत कराने आये बृजलाल एवं अतिगुनी राम को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। लखनपुर पुलिस ने मामले में धारा सदर 296 (ख) 351(3)115(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments