सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'बॉर्डर 2' का लेटेस्ट गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हो चुका है. गाने के लॉन्च इवेंट में सनी देओल मीडिया के सामने इमोशनल नजर आए.
एक्टर ने 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान की कुछ यादें भी शेयर कीं. वहीं इवेंट में सनी देओल अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए और उन्होंने एक खास किस्सा भी शेयर किया. चलिए आपको भी बताते हैं सनी देओल ने क्या कुछ कहा?
क्या बोले सनी देओल?
'घर कब आओगे' के लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने बताया कि उन्हें 'बॉर्डर' करने की इंस्पिरेशन अपने पापा धर्मेंद्र की फिल्म 'हकीकत' से मिली थी. इवेंट में सनी देओल ने कहा, 'कैसे हैं आप लोग? जब से मैंने 'बॉर्डर' की है तभी से मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं.' बॉर्डर' करने से पहले मैंने पापा की 'हकीकत' देखी थी, वो फिल्म मुझे बहुत प्यारी लगी थी. तब मैं बहुत छोटा था, जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी ही एक फिल्म करूंगा.'
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बातचीत के दौरान हुए इमोशनल
सनी देओल ने आगे कहा, 'जेपी दत्ता साहब के साथ फिर मैंने बात की और प्लान बनाया कि हम दोनों मिलकर ऐसे ही विषय पर फिल्म बनाएंगे और ये विषय इतना प्यारा है कि आज तक आप सबके दिलों में बसा हुआ है. जब से मैं एक्टर बना, तभी से मैं इस मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहता था. जेपी दत्ता और मैंने इस कहानी पर सहमति जताई और बाद में ये फिल्म लोगों के दिलों पर छा गई.' इसके बाद भावुक होकर सनी देओल ने कहा कि मैं आगे और कुछ नहीं बोल पाऊंगा मेरा दिमाग हिल गया है.
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
बता दें धर्मेंद्र की 'हकीकत' फिल्म साल 1964 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भारत-चीन वॉर की घटनाएं दिखाई गई थी. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था. वहीं सनी देओल की 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं. फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' बीते दिन ही रिलीज हुआ है और ऑडियंस को ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है.

Comments