वैभव ने रच दिया इतिहास,पहला मैच जीतकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव ने रच दिया इतिहास,पहला मैच जीतकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर टूटता है, अब उन्होंने बतौर कप्तान पहले ही मैच में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में वनडे मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.

बेनोनी में साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले वनडे में जीत के साथ ही ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ.

बेनोनी में जैसे ही भारत को जीत मिली वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में यूथ वनडे जीतने वाले कप्तान बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा जो कि 15 साल, 141 दिन की उम्र में बतौर कप्तान पहला मैच जीते थे.

भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 11 रन ही बना सके लेकिन हरवंश पंगालिया के 93 और अंब्रीश के 65 रनों के दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.4 ओवर में 148 रन ही बना सकी. इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकला. भारत ने 25 रन से ये मैच जीता.

बता दें बेनोनी में बारिश और काफी ज्यादा बिजली चमकने की वजह से मैच को रोकना पड़ा. खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इसके बाद ये मैच ही शुरू नहीं हो पाया और अंत में भारत को जीत मिली. अगला मैच 5 जनवरी को होगा.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments