मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते पकड़े गये किशोर पर लैलूंगा पुलिस ने की कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई

मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते पकड़े गये किशोर पर लैलूंगा पुलिस ने की कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई

रायगढ़ :  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर वाहन चलाने वाले बुलेट चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चौक लैलूंगा के पास मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्रमांक CG 13 BD 1205 का चालक तेज गति से फर्राटेदार (मॉडिफाई) साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते हुए पाया गया। उक्त कृत्य से आमजन को ध्वनि प्रदूषण एवं असुविधा हो रही थी।थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा चालक को तलब कर वाहन के दस्तावेज (आरसी बुक) एवं ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

जांच में चालक का कृत्य कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 11(2), 15 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181 एवं 184 के तहत अवैधानिक पाया गया।उक्त धाराओं के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। थाना प्रभारी लैलूंगा ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा मॉडिफाई साइलेंसर जैसे अवैध उपकरणों का उपयोग न करें, जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सके।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments