सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने किया तमनार TI और तहसीलदार पर FiR, पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने किया तमनार TI और तहसीलदार पर FiR, पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप

रायगढ़ :  स्थानीय पुरानी बस्ती बहिदार पारा निवासी दीपक शर्मा को विगत 12 दिसंबर को पुलिस द्वारा जेल भेजने के मामले में उसके पिता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम व तहसीलदार ऋचा सिंह के विरूद्ध लिखित शिकायत देते हुए अपहरण व लूटपाट करते हुए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम व तहसीलदार ऋचा सिंह के विरूद्ध सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। श्री शर्मा द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरे पुत्र दीपक शर्मा को विगत 12 दिसंबर की सुबह बीएसएनएनल कार्यालय के बाहर से सिविल ड्रेस में आये।

तीन व्यक्तियों ने जबरिया अगवा कर चक्रधरनगर थाना लाया गया, जहां से कुछ समय बाद उसे पूंजीपथरा थाना ले जाया गया। वहीं उसके जेब में रखे 27 हजार 750 रूपए सादे ड्रेस वालों ने छीन कर जबरन रख लिया और मुझे मेरे पुत्र की गिरफ्तारी की सूचना दिये तथा मेरे पुत्र के किसी अधिवक्ता से बात करने दिये बगैर रात्रि लगभग 7 बजे तमनार ले जाया गया। उसे कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष ना प्रस्तुत कर उनके कक्ष के सामने ही रखा गया उसका बिना बयान दर्ज किये रात लगभग 11 बजे जेल दाखिल करा दिया गया। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि इस प्रकार तमनार थाना प्रभारी के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से प्रदत्त अधिकारों को जानते हुए भी प्रावधानों का पालन न कर उनका उल्लंघन किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा मेरे पुत्र को समुचित सुनवाई का अवसर प्रदान न कर न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया गया। राधेश्याम शर्मा ने अपने आवेदन में मांग की है कि तमनार थाना प्रभारी, पुलिसगण व कार्यपालिक दण्डाधिकारी ऋचा सिंह के विरूद्ध अपहरण कर लूटपाट करते हुए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया गया है, जिसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया जाए।

पढ़िए शिकायत की कॉपी










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments