कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में किया जाएगा, जहां ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारितसमय पर समारोह स्थल पर उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें।गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वय की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा को सौंपी गई है। समारोह में जिला पुलिस बल, विशेष बल, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड द्वारा परेड एवं मार्च-पास्ट का आयोजन किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा और अनुशासन का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जिले की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

समारोह स्थल पर मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, अतिथि स्वागत, टेंट, फर्नीचर, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं का दायित्व संबंधित विभागों को सौंपा गया है, ताकि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके। स्वच्छता, पेयजल, साफ-सफाई एवं परिसर को सुव्यवस्थित बनाए रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद को दी गई है। वहीं फूल-माला, बुके एवं सजावट की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उद्यानिकी विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को दी गई है। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है।

समारोह के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी आबकारी विभाग एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को सौंपी गई है, जबकि मीडिया समन्वय एवं प्रेस विज्ञप्तियों के प्रकाशन का कार्य भी इसी कार्यालय द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक संस्थानों एवं प्रमुख स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण नियमानुसार एवं सम्मानपूर्वक किया जाए। जिला प्रशासन ने सभी विभागों से आपसी समन्वय एवं अनुशासन बनाए रखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने का आह्वान किया है, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह जिले में पूर्ण गरिमा, शांति एवं उत्साह के साथ संपन्न हो सके। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments