बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कपल ने अपने बेटे के जन्म के तीन महीने बाद उसकी पहली झलक और नाम सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, इंटरनेट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. कैटरीना और विक्की ने सितंबर 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद 7 नवंबर 2025 को कैटरीना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया. अब तीन महीने पूरे होने पर कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए बेटे का नाम विहान कौशल बताया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
नाम की हो रही तारीफ:- फैंस को कटरीना कैफ के बेटे का ये नाम पसंद आ रहा है. लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि कितना प्यारा और खूबसूरत नाम है. परिणीति चोपड़ा समेत और भी कई फिल्मी सितारों ने दोनों के पोस्ट पर कमेंट किया है और इस नाम की तारीफ की है. फैंस कमेंट सेक्शन में लगातार हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं.
शादी के चार साल बाद बने पैरेंट्स:- कटरीना और विकी 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधन थे. दोनों शादी के चार साल के बाद पैरेंट्स बने. दोनों ने सितंबर 2025 में इस बारे में जानकारी शेयर की थी कि जल्द ही उनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. फिर नवंबर 2025 में दोनों अनाउंस करते हैं कि वो माता-पिता बन चुके हैं. वहीं उसके बाद से ही लगातार चर्चा हो रही थी कि उन्होंने बेटे का नाम क्या रखा. अब आखिरकार उन्होंने बेटे का नाम बताया है.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments