बिलासपुर : विदेशी क्रिकेट लीग की आड़ में बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का खेल तेज़ी से फैल रहा था, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने समय रहते इस नेटवर्क पर प्रहार कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
बिग बैश लीग बना सट्टेबाज़ों का ज़रिया
पुलिस को सूचना मिली थी कि एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच चल रहे मुकाबले पर मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की।
दो स्थानों से दबोचे गए आरोपी
कार्रवाई के दौरान महाराणा प्रताप चौक के पास से अविनाश वाधवानी उर्फ अवि को पकड़ा गया, जबकि दूसरे प्रकरण में व्यापार विहार की छोटी पार्किंग के पास से आयुष अग्रवाल उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिये सट्टा संचालित कर रहे थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मोबाइल, स्क्रीनशॉट और नगदी जब्त
तलाशी में आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे से जुड़े व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट और कुल ₹5,000 नगद बरामद किए गए। डिजिटल साक्ष्य यह स्पष्ट करते हैं कि सट्टा लेन-देन सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा था।
नेटवर्क की तलाश में पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला केवल दो आरोपियों तक सीमित नहीं है। इनके संपर्क में रहे अन्य सटोरियों और खाईवालों की पहचान की जा रही है। मोबाइल डेटा और चैट रिकॉर्ड के आधार पर पूरे सट्टा नेटवर्क की कड़ियाँ जोड़ने का प्रयास जारी है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments