गरियाबंद : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह के अंतर्गत गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति सहित विभिन्न सहकारी समितियों में चावल उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया गया।

चावल उत्सव के दौरान हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में चावल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, सुरेन्द्र सोनटेके, रेणुका साहू, बिंदु सिन्हा, विष्णु मरकाम एवं जिला खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे, रितु मौर्य सहित समिति के सेल्समैन रमेश निर्मलकर, संतोष कंसारी और बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति रही। आयोजन स्थल पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा को लेकर किए गए प्रयासों को रेखांकित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। चावल उत्सव के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कोई भी पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित न रहे।
हितग्राहियों ने चावल उत्सव की गई सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा है, जिससे आर्थिक राहत भी मिल रही है। आयोजन को सफल बनाने में खाद्य विभाग, सहकारी समितियों और स्थानीय प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments