नई दिल्ली : iQOO Z11 Turbo जनवरी के तीसरे हफ्ते में चीन में लॉन्च होगा। इसकी घोषणा कंपनी ने बुधवार को की। इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि iQOO के अपकमिंग हैंडसेट में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Q2 ई-स्पोर्ट्स चिप होगी। अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध ये फोन चीन में चार कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, इसकी पुष्टि हो गई है। हाल ही में, एक iQOO एग्जीक्यूटिव ने फोन की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कई डिटेल्स की पुष्टि की थी। इससे पहले, टेक फर्म ने ये भी बताया था कि iQOO Z11 Turbo क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप से लैस होगा, जिसे नवंबर 2025 में रिलीज किया गया था। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की भी पुष्टि हुई है।
iQOO Z11 Turbo 15 जनवरी को चीन में लॉन्च होगा
Vivo के सब-ब्रांड ने कंफर्म किया है कि iQOO Z11 Turbo को 15 जनवरी को चीन में लोकल टाइम के अनुसार शाम 7 बजे (शाम 4:30 बजे IST) लॉन्च किया जाएगा। ये हैंडसेट अभी देश में Vivo China ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ये घोषणा कंपनी द्वारा ये बताए जाने के तुरंत बाद हुई है कि ये फोन Canglang Floating Light (नीला), Halo Powder (गुलाबी), Extreme Night Black, और Sky White (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) कलर में भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
हाल ही में, iQOO प्रोडक्ट मैनेजर जिंग चेंग ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया कि iQOO Z11 Turbo में 7,600mAh की बैटरी होगी। ये 'Direct-Drive Power Supply 2.0' (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) टेक्नोलॉजी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी लॉन्च होगा। इसकी थिकनेस 7.9mm और वजन लगभग 202g होने की भी पुष्टि हुई है। iQOO Z11 Turbo की कीमत चीन में CNY 2,500 (लगभग 32,000 रुपये) और CNY 3,000 (लगभग 38,000 रुपये) के बीच होगी।
क्वालकॉम का ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, जो 3nm प्रोसेस पर बना है, अपकमिंग iQOO Z11 Turbo को पावर देगा। साथ ही, इस हैंडसेट में 6.59-इंच का 1.5K डिस्प्ले होगा। कैमरा डिपार्टमेंट में, iQOO के Z11 Turbo में 200-मेगापिक्सल का 'अल्ट्रा-क्लियर' मेन रियर शूटर होगा। इसमें मेटल फ्रेम और ग्लास रियर पैनल होगा। कंपनी का दावा है कि ये हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69-रेटेड भी होगा।
एक टिप्स्टर ने हाल ही में ये भी दावा किया है कि iQOO Z11 Turbo में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा, साथ ही सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। ये भी बताया गया है कि ये 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा।

Comments