नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2026 का काउंट डाउन जारी है। भारतीय टीम खिताब का बचाव करने के लिए कमर कस रही है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में विश्व कप का आगाज होगा। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। अभी भारतीय प्लेयर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पंजाब ने जीता मुकाबला
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने 45.1 में सभी 10 विकेट खोकर 216 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह ने अर्धशतक लगाया। अनमोल ने 75 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स लगाया। वहीं रमनदीप ने 74 गेंदों का सामना किया और 72 रनों का योगदान दिया। जवाब में मुंबई की पूरी टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई।
मुंबई की ओर से सरफराज खान ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 310 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 20 गेंदों पर 62 रन जड़ दिए। इस दौरान सरफराज ने 7 चौके और 5 छक्के भी लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे ने 6 गेंदों पर 12 और हार्दिक तोमर ने 15 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments