छुरिया : छुरिया विकासखण्ड़ के ग्राम बीजेपार में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है जिसमें 6 साल के बच्चे प्रभात कुमार अरकरा की लापरवाही से मौत होने की घटना को छिपाने का घृणित कार्य किया गया है। जिसकी चारों ओर कड़ी निंदा हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जोब के पास ग्राम बीजेपार में एक ट्रैक्टर से हुयी दुर्घटना में जान गंवाने वाले 6 वर्षीय बालक के शव को गुप्त रूप से दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शुक्रवार 9 जनवरी को सुबह 11 बजे शव को बरामद कर लिया है। इस अत्यंत दुखद और विचलित करने वाली घटना के बाद आस-पास के सभी ग्रामवासी अत्यंत दुःखी एवं आक्रोशित हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आखिर क्या है पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना 7 जनवरी 2026 की है। बताया जा रहा है कि मुरूम निकासी के कार्य में लगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की भानदास पाल की लापरवाही से वाहन पलट गया, जिसकी चपेट में आने से मासूम बच्चे की असामयिक मृत्यु हो गई। हादसे के बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बजाय ट्रैक्टर चालक ने बालक के शव को एक बोरी में भरकर घर के समीप केले के पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर दबा दिया और साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस और प्रशासन की टीम ने 9 जनवरी को सुबह 11 बजे घेराबंदी कर बताए गए स्थान से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments