बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : राज्य के युवाओं को कला, संस्कृति एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिले मे 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला स्तरीय आयोजन जिला प्रशासन बेमेतरा एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु काव्य पाठ, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह संपूर्ण कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सिंघौरी, बेमेतरा (सेजेस सिंघौरी) परिसर में संपन्न होगा।
काव्य पाठ प्रतियोगिता
काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम 5 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। कविता का विषय “उठो, जागो – स्वामी विवेकानंद जी का अमर संदेश” पर आधारित होगा। प्रतिभागी अपनी कविता हिंदी अथवा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत कर सकेंगे। कविता पूर्णतः मौलिक होनी चाहिए तथा उसमें किसी भी प्रकार की हिंसात्मक, आपत्तिजनक, आपराधिक या अनुचित सामग्री का समावेश नहीं होना चाहिए। साथ ही कविता में जाति, धर्म, नस्ल, रंग आदि के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। मौलिक रचना प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
भाषण प्रतियोगिता
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे। भाषण के लिए अधिकतम 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। भाषण का विषय “स्वामी विवेकानंद जी: युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं राष्ट्र निर्माण के पथप्रदर्शक” पर केंद्रित रहेगा। प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि वे स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं संदेशों को युवाओं और राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें।
रंगोली प्रतियोगिता
रंगोली प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को अधिकतम 45 मिनट का समय दिया जाएगा। रंगोली का विषय “युवा शक्ति एवं स्वामी विवेकानंद जी” पर आधारित होगा। प्रतियोगिता में केवल सूखे एवं प्राकृतिक रंगों व सामग्रियों के उपयोग की अनुमति होगी, जबकि केमिकल रंगों का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। प्रतिभागियों को रंगोली स्वयं बनानी होगी तथा किसी भी प्रकार की बाहरी सहायता मान्य नहीं होगी।
आयु सीमा एवं सहभागिता
सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है। यह आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच, रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस जिला स्तरीय आयोजन में सहभागिता के लिए इच्छुक प्रतिभागी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 9826168395 पर संपर्क किया जा सकता है।जिला प्रशासन ने जिले के सभी युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है, ताकि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित होकर युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments