नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने से पहले ही चर्चा में बना हुआ है। बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या और फिर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई आमने-सामने आ गए हैं।
बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी की पत्र लिखकर बांग्लादेश के मुकाबले भारत से बाहर कराने की मांग की थी। बीसीसी ने इसके लिए सुरक्षा का हवाला दिया था। हालांकि, बीसीबी की अब तक यह मांग मानी नहीं गई है। अब खबर आ रही है कि बीसीबी ने आईसीसी को एक और लेटर लिखा है। इसके पत्र के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को भारत भेजने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि, बीसीसी ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं।
सभी सदस्यों को मिले सुरक्षा
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश टीम का जो भी सदस्य भारत की यात्रा करेगा, उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा का आश्वासन मांगा है। इसका मतलब सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कोच, सहायक कर्मचारी, अधिकारी सभी को सुरक्षा मिले।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आईसीसी ने जवाब में अपनी पूरी सुरक्षा योजना के साथ-साथ कई विकल्प भी प्रस्तुत किए हैं, जबकि अंतिम निर्णय बीसीबी के हाथों में छोड़ दिया है। बीसीबी के ईमेल में मीडिया रिपोर्टों के लिंक शामिल हैं, जिनमें दावा किया गया है कि आईसीसी ने बांग्लादेश के अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया है और चेतावनी दी है कि यात्रा से इनकार करने पर अंक काटे जा सकते हैं।
आईसीसी के पास कम समय
आईसीसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टूर्नामेंट का कैलेंडर बनकर तैयार हो चुका है। कई शहरों में व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। एडवांस बुकिंग भी हो गई है। ऐसे में 1 महीने पहले शेड्यूल बदलना जरा भी आसान नहीं रहने वाला है। बांग्लादेश को अपने विश्व कप के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। विश्व का आगाज 7 फरवरी से होगा, वहीं फाइलन मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments