नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशायलय (ED) की कार्रवाई के बीच राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के दखल को भाजपा गंभीर कृत्य बताया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ममता ने निजी कंसलटेंसी फर्म में घुसकर दस्तावेज छीनने और कर्मचारियों को धमकाने का प्रयास किया।साथ ही प्रश्न खड़ा किया कि निजी फर्म के विरुद्ध घोटाले की शिकायत पर जांच हो रही है तो ममता बनर्जी बेचैन क्यों हैं? उनका कंसल्टेंसी फर्म से क्या संबंध है और वहां ऐसे कौन से कागजात थे, जिन्हें निकालने के लिए सभी नियमों-मर्यादाओं को तोड़ दिया?
रविशंकर प्रसाद का ममता बनर्जी पर निशाना
रविशंकर ने कहा कि बंगाल में जो हुआ, वह आजाद भारत के इतिहास में अब तक कभी नहीं देखा गया। एक मुख्यमंत्री एक निजी संपत्ति में घुस गईं, जहां ईडी मनी लान्डि्रंग के मामले में कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान ममता बनर्जी ने ईडी के कर्मचारियों को धमकाया और आवश्यक दस्तावेज छीनकर वहां से चली गईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होंने कहा कि यह मामला कोयला घोटाले से जुड़ा हुआ था, जिसमें ईडी को कोयले की तस्करी और हवाला लेनदेन के संबंध में कार्रवाई करनी थी। इस दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गई और प्रतीक जैन की कंसलटेंसी फर्म को लेकर शिकायत सामने आई कि वहां करोड़ों रुपये के लेनदेन हुए हैं।
ममता बनर्जी पर भाजपा का आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह रेड ममता बनर्जी के घर, उनके कार्यालय या टीएमसी के किसी नेता के आवास पर नहीं, बल्कि एक निजी कंसलटेंसी फर्म पर की गई थी। फिर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रतीक जैन के फ्लैट में प्रवेश कर गईं, जहां उस समय राज्य के पुलिस कमिश्नर और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। वह ईडी के कर्मचारियों को डरा-धमकाकर कागजात छीनकर अपने साथ ले गईं।
प्रसाद ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मुखिया ने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और शासन को भी कलंकित किया है। भाजपा ने याद दिलाया कि इसी तरह शारदा घोटाले के दौरान जब राजीव कुमार बंगाल के डीजीपी थे और सीबीआइ ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब ममता बनर्जी ने वहां जाकर धरना दिया था।
BJP ने की कार्रवाई की मांग
संदेशखाली के मुख्य आरोपित को भी बचाने के ममता बनर्जी ने प्रयास किए थे। जब आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, तब भी पुलिस जांच को रोकने और विफल करने के लिए हस्तक्षेप किया था। ईडी की जांच में दखल और दस्तावेज छीनने को गंभीर अपराध बताते हुए भाजपा ने ममता बनर्जी को अभियुक्त बनाकर न्यायिक कार्रवाई की मांग की है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments