सरगुजा : एक रिश्तें के देवर ने तम्बाकू नही देने पर अपने भाभी को जमकर पीटा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया कदमबाई पति रूपनारायण उम्र 48 वर्ष जाति कंवर साकिन ग्राम चैनपुर थाना लखनपुर ने अपने देवर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है।दरअसल 1 जनवरी को साढ़े आठ बजे जब घर में पति पुत्र नहीं थे। देवर को खाना खिलाई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
खाना खाने के बाद देवर तम्बाकू की मांग करने लगा भाभी ने कहा तम्बाकू नही है इस बात से देवर भड़क गया ।बार-बार मांगने पर नहीं दे रही हो कहते अश्लील गालियां बकते बांस के डंडे से बेदम पिटाई कर दिया जिससे महिला जमीन पर गिर पड़ी। मारपीट और हल्ला सुन कर पति रूप नारायण एवं पड़ोसी भूवनेश्वर, मनीषा, मौके वारदात पर आये महिला अचेत जमीन पर पड़ी थी आनन फानन में पिडिता युवती को उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया। ईलाज कराने के बाद 9 जनवरी शुक्रवार को पिडिता ने आरोपी देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में धारा 296 (ख) 351(3) 115(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments