रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही कोरबा जिले का भी दौरा करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक लेंगे. सुबह 11.45 राज्य कर्मचारी संघ के “प्रदेश अधिवेशन” सरस्वती शिक्षा संस्थान में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय दोपहर 1:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से कोरबा के लिए रवाना होंगे. कोरबा में गौरा पूजा महोत्सव और बैगा पूजेरी सम्मेलन में दोपहर 2 बजे शामिल होंगे. शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
आप की छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा आज से
रायपुर. छत्तीसगढ़ को बचाने आम आदमी पार्टी ने 11 जनवरी से ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा का ऐलान किया है. आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पिछले 2 महीनों के दौरान पार्टी की लगातार मैराथन बैठक हुई. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक व सहप्रभारी मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन पर पार्टी के संगठनात्मक संरचना के अनुरूप पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के 11664 ग्राम पंचायतों व 20363 गांवों में हम छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा निकालेंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कांग्रेस नेताओं का आज सामूहिक उपवास
कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत हो चुकी है. रविवार से सभी जिला मुख्यालय में प्रतीकात्मक विरोध और एक दिन का उपवास किया जाएगा. इसी के तहत रायपुर के घड़ी चौक में कांग्रेसी सुबह 9 से शाम 5 बजे सामूहिक उपवास करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. 25 फरवरी तक विभिन्न चरणों में प्रदर्शन किया जाएगा.
रसायनज्ञ पद के लिए भर्ती परीक्षा आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अंतर्गत रसायनज्ञ के पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं द्वारा कल 11 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे निर्धारित है. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा. परीक्षा केन्द्र में मूल फोटो आईडी वाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश दिया जाएगा. फोटो आईडी की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी. परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments