अब नहीं चलेगा शोर का आतंक: बिलासपुर में मॉडिफाइड साइलेंसर पर जीरो टॉलरेंस

अब नहीं चलेगा शोर का आतंक: बिलासपुर में मॉडिफाइड साइलेंसर पर जीरो टॉलरेंस

बिलासपुर : शहर में बढ़ते शोर, असुरक्षित वाहन संचालन और यातायात नियमों के खुले उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ सख्त और व्यापक कार्रवाई शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को शहर के विभिन्न गैरेज और ऑटो पार्ट्स विक्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया।

अमानक साइलेंसर बेचने और लगाने पर कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान ऐसे विक्रय स्थलों को चिन्हित किया गया, जहां अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर बेचे जा रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मानक से अधिक तीव्र ध्वनि निकालने वाले साइलेंसर न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भय और असुविधा का कारण भी बनते हैं। मौके पर ही कई वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाकर उनके स्थान पर मानक साइलेंसर लगवाए गए।

वाहन चालकों को शपथ, अभिभावकों को हिदायत

यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की। ऐसे वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ शपथ पत्र भरवाकर ही वाहन सौंपे गए। जिन मामलों में युवक वाहन चला रहे थे, उनके माता-पिता और अभिभावकों को यातायात कार्यालय बुलाकर खतरनाक ड्राइविंग और स्टंटिंग के गंभीर परिणामों से अवगत कराया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

गैरेज और ऑटो पार्ट्स दुकानों पर चेतावनी

कार्रवाई के क्रम में शहर के सभी मोटर गैरेज और ऑटो पार्ट्स संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि मॉडिफाइड साइलेंसर का विक्रय या फिटिंग पाई गई, तो उनके खिलाफ और भी कठोर कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे दुकानों को नगर निगम के माध्यम से ब्लैकलिस्ट किए जाने के लिए प्रतिवेदन भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

लाइसेंस निलंबन और वाहन ब्लैकलिस्टिंग कार्रवाई

यातायात पुलिस ने बताया कि शराब सेवन कर वाहन चलाने, तेज और लापरवाह ड्राइविंग, मोबाइल उपयोग, गलत दिशा में वाहन चलाने और मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ खतरनाक ड्राइविंग के मामलों में लगातार आरटीओ को लाइसेंस निलंबन के लिए प्रतिवेदन भेजे जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

 सख्त अभियान के दौरान डीएसपी शिवचरण परिहार, निरीक्षक सईद अख्तर, उप निरीक्षक पी.आर. मंडावी, वीरेंद्र नेताम सहित यातायात पुलिस और संबंधित थाना स्टाफ मौजूद रहा।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments