नई दिल्ली : हेल्थ-टेक अब सिर्फ स्टेप गिनने या नींद ट्रैक करने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इससे आगे बढ़ गया है। अक्सर, जब हेल्थ गैजेट्स की बात होती है, तो स्मार्टवॉच या स्मार्ट रिंग्स दिमाग में आती हैं। लेकिन अब, टेक्नोलॉजी बदल रही है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में, हेल्थ से जुड़े ऐसे गैजेट्स सामने आए हैं जो लाइफ क्वालिटी से कनेक्टेड हैं। खासकर डायबिटीज, दिल की सेहत और फूड एलर्जी जैसे एरियाज में।
आइए 2026 के तीन महत्वपूर्ण गैजेट्स के बारे में बात करते हैं:बिना निडल के ब्लड शुगर मेजर करने वाला डिवाइस
PreEvnt Isaac एक छोटा डिवाइस है जिसे लॉकेट की तरह गले में पहना जाता है। ये ब्लड शुगर मेजर के लिए सुई या स्किन के नीचे सेंसर का इस्तेमाल नहीं करता है। स्किन के बजाय, ये सांस में मौजूद एसीटोन जैसे बायोमार्कर की पहचान करता है। डायबिटीज में, जब ब्लड शुगर बढ़ता है, तो सांस में एसीटोन का लेवल बदल जाता है। ये डिवाइस उस खास बदलाव को पकड़ता है। फिलहाल, इंडियाना यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
60 हेल्थ मेट्रिक्स मेजर करने वाला डिवाइस
Withings Body Scan 2 एक वेट स्केल जैसा दिखता है, लेकिन ये दिल, मेटाबॉलिज्म और बॉडी कंपोजिशन से जुड़ी 60 रीडिंग देता है।
ये क्या-क्या मेजर करता है?
कीमत और लॉन्च: अनुमानित कीमत 45,000 रुपये है। ये 2026 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
प्लेट पर ही एलर्जी का पता लगाने वाला डिवाइस
Allergen Alert एक पोर्टेबल डिवाइस है जो खाने के छोटे सैंपल का टेस्ट करके बताता है कि उसमें लैक्टोज या ग्लूटेन है या नहीं। ये खाने के थोड़े से हिस्से को क्रश करता है, पतला करता है और फिर तुरंत एनालिसिस करके नतीजे देता है। यानी रेस्टोरेंट में बैठे-बैठे भी टेस्टिंग संभव है। ये FDA से अप्रूव्ड है।
कीमत और लॉन्च: अनुमानित कीमत 18,000 रुपये है। इसके साथ पेड सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments