कवर्धा टेकेश्वर दुबे : आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बोड़ला क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे।पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484
1. लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश,
2. राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश।मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र ही पृथक से जारी की जाएगी। कुल मात्रा 26.860 Kg
जप्त गांजा की कीमत 13,34,000
बोलेरा की कीमत 12,00,000
कुल जप्त कीमत 25,34,000

Comments