नई दिल्ली : मारुति द्वारा निर्देशित और प्रभास अभिनीत फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बावजूद इसके कई जगह इसका निगेटिव प्रमोशन भी हुआ लेकिन प्रभास हार नहीं मानें। बाहुबली जैसी फिल्म के बाद प्रभास ने द राजा साब से कमबैक किया और पहले ही दिन
बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया।
कितनी रही दूसरे दिन की कमाई?
फिल्म ने विश्व स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल डिजिट की ओपनिंग की और पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इसके अंक कम नहीं थे। एडवांस बुकिंग और सबका कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 53 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग ली। वहीं अब दूसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने दूसरे दिन 21.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 83.92 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से ऐसा नजर आ रहा है कि पहले दिन तो प्रभास की स्टार पावर काम कर गई लेकिन दूसरे दिन मूवी लुढ़कती सी नजर आई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
प्रभास ने फिल्म में राजू उर्फ राजा साब की भूमिका निभाई है, जिसमें संजय दत्त मुख्य खलनायक हैं। जरीना वहाब के साथ मूवी में निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा समुथिरकानी, वेनेला किशोर, ब्रह्मानंदम, वीटीवी गणेश, सत्या और अन्य सहायक कलाकार की भूमिका में नजर आए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास अब संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में नजर आएंगे। स्पिरिट में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। पहले उनके साथ दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जाना था लेकिन वर्किंग ऑवर की वजह से वो इससे बाहर हो गई थी। उन्होंने 8 घंटे काम करने की मांग रखी थी।

Comments