सरगुजा : एक युवक को चाकू मारकर कत्ल करने के जुर्म में गांधीनगर पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफतार किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10जनवरी2026 की सुबह पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि अंकिता एग सेन्टर के सामने गांधीनगर डेयरी फार्म रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर देखा एक अज्ञात पुरूष का शव अंकिता एग सेंटर डेयरी फार्म रोड पर पड़ा हुआ है जिसकी शिनाख्त बबलु मण्डल पिता तिवारी लाल मण्डल उम्र 46 वर्ष निवासी पालपारा सुभाषनगर थाना गांधीनगर के रूप में हुई। मौक़े पर मृतक के पुत्र एवं अन्य स्वजनों ने पहचान किया।बाद मामले मे देहाती मर्ग इंटीमेशन 00/2026 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर कथन दर्ज किया गया मौक़े पर एफएसएल टीम एवं पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण के बाद शव पंचनामा कार्यवाही किया । मृतक के गले में किसी धागे से खींचने का निशान तथा पेट में चाकु से मारने के निशान एवं पेट में ही कई खरोंचों के निशान पाये गए। मृतक के वारिसानों एवं गवाहों के कथन तथा शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पेट में धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने के कारण मृत्यु हुई है जो प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दौरान विवेचना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपीयों की पहचान करते हुये आरोपीगण (01) सुमित एक्का पिता धरम देव एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 केनापारा जिला बलरामपुर हा. मु. पालपारा सुभाषनगर थाना गांधीनगर (02) प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कु पिता स्व. भीम तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्तिपारा थाना गांधीनगर एवं आरोपीया (03) सुस्मिता हरिला उर्फ सोनिया पति शुभम विश्वास उम्र 22 वर्ष निवासी सोनी मोहल्ला थाना गांधीनगर को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया । आरोपियों ने अपने इकबालिया बयान में बताया गया कि आरोपी सुमित का परिचय 4-5 साल पहले सोनिया से हुआ था जिसे आरोपी सुमित मुँहबोली बहन मानता है। सोनिया, सुमित का परिचय प्रमोद कुमार तिवारी उर्फ़ टक्कू से करवाई थी जिससे मिलना जुलना होते रहता था, आरोपी सुमित एवं आरोपिया सोनिया घटना दिनांक को रात मे खाना पीना खाने के बाद सोने के लिए अपनी महिला मित्र के कमरे मे चले गए थे, जो रूम मे ताला लगा था जिसे आरोपीगण तोड़ दिए उसी समय मकान मालिक रूम के पास पहुंच गया पर दोनों पक्षो के बीच बहस हो रहा था, उसी समय मृतक बबलू मण्डल मौक़े पर पंहुचा और आरोपी सुमित एवं सोनिया को गाली गलौज कर धमकी देने लगा जो सुमित सोनिया मौक़े से चले गए तब बबलू मण्डल, सुमित एवं सोनिया का पीछा करने लगा और पीछा करते करते डेयरी फॉर्म रोड घटनास्थल के पास पंहुचा और सोनिया को गाली गलौज कर धमकी देने लगा और किसी अन्य व्यक्ति को फ़ोन कर बुलाया तब सोनिया मामले मे शामिल तीसरे आरोपी प्रमोद कुमार तिवारी उर्फ़ टक्कू को भी फोन कर बुला ली।
प्रमोद तिवारी मौक़े पर आया और बबलू मण्डल के साथ मारपीट करने लगा सोनिया भी युवक बबलू मण्डल से मारपीट कर रही थी उसी समय आरोपी सुमित अपने पास रखे चाकू से मृतक के पेट मे घोंप दिया और सभी डर कर मौक़े से भाग कर सानिया के साथ प्रमोद उर्फ़ टक्कू के घर जाकर सो गए, बाद मे उक्त व्यक्ति बबलू मण्डल के मरने की सूचना पाने पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को आरोपियों ने प्रिंसेस कॉटेज के सामने कचड़ा फेंकने की जगह पर फेंक दिया। जिसे पुलिस टीम ने आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया है।, पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है, आरोपियों ने संगीन जुर्म क़ो अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध किया जाना सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि आरोपिया का पति पूर्व में थाना गांधीनगर से एनडीपीएस के प्रकरण में जेल भेजा गया था।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा सहायक उप निरीक्षक धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, विकास सिन्हा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, रमन मंडल, दीनदयाल सिंह, मनीष सिंह ,राहुल केरकेटा, अमृत सिंह एवं ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

Comments