नगदी एवं मोबाइल  झपटमारी  मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार- फरार आरोपी का तलाश जारी

नगदी एवं मोबाइल झपटमारी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार- फरार आरोपी का तलाश जारी

सरगुजा : नगदी एवं मोबाइल झपटमारी के मामले में आदतन अपराधी को दरिमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी बुचन राम नागेसिया साकिन मोहनपुर पटेलपारा थाना दरिमा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को अपने ससुराल पहाड़पारा से 10 हजार रुपये एवं वीवो कंपनी का मोबाइल को अपने थैला मे रखकर पैदल अपने घर जा रहा था, करीब 4:00 बजे महेशपुर जंगल के पास पंहुचा था कि मोहनपुर की ओर से तीन व्यक्ति स्कुटी में सवार होकर आये और प्रार्थी के हाथ में रखे थैला को झपटकर ले गये ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 03/26 धारा 304(2), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लिया।, दौरान आरोपी पता तलाश पुलिस टीम ने आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर नागेश्वर पैकरा व खुशबु यादव को तलब कर पुछताछ किया । आरोपियों ने अपना नाम (01) नागेश्वर पैकरा उर्फ़ डोडू आत्मज मुन्ना पैकरा उम्र 24 वर्ष साकिन बंदना मांझापारा सीतापुर (02) खुशबू यादव आत्मज कुमार यादव उम्र 27 वर्ष साकिन काराबेल थाना सीतापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक को आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी से उसका थैला की झपटमारी कर स्कुटी से भाग जाना बताया, तथा थैला मे रखे नगद रकम को आपस में बटवारा कर लेना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी एवं नगद रकम 500 रुपये जप्त किया गया है।

मामले मे आरोपियों द्वारा अपराध किया जाना सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया आरोपी नागेश्वर पैकरा के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, आरोपी आदतन बदमाश किस्म का युवक है। मामले मे शामिल एक अन्य आरोपी घटना तारीख से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है पुलिस को भरोसा है कि फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक राजेश खलखो, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, आरक्षक शेरशाह मिंज, अशोक कुमार, जितेश साहू सक्रिय रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments