जगदलपुर,12 जनवरी 2026 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण मंडल के अंतर्गत रिक्त पदों हेतु आयोजित 'रसायनज्ञ भर्ती परीक्षा' रविवार 11 जनवरी को जगदलपुर शहर के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू और नकल रहित संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिसके तहत सुबह 11 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के लिए शहर में दो विशेष केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा की गरिमा और शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार प्रशासन ने पहनावे और सुरक्षा जांच को लेकर बेहद कड़े रुख अख्तियार किए, जिसका असर परीक्षा केंद्रों पर साफ दिखाई दिया। इस दौरान आभूषण, घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्कार्फ आदि प्रतिबंधित रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से सघन जांच की गई और प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र का गहन सत्यापन करने के बाद ही उन्हें कक्ष के भीतर प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को केवल हल्के रंग की हाफ टी-शर्ट और सामान्य कपड़े पहनने की अनुमति दी गई थी। जगदलपुर के दोनों केंद्रों पर कुल 796 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 362 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 434 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय म में 420 में से 190 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, वहीं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 376 में से मात्र 172 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त परीक्षा सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदनी साहू, समन्वयक डॉ. अनिल श्रीवास्तव और सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिंह ठाकुर सहित उड़नदस्ता दल की निगरानी में यह पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Comments