राजनांदगांव : जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहर में व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। यह गश्त थाना कोतवाली, बसंतपुर एवं पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में की गई।अभियान से पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक द्वारा पुलिस जवानों को आवश्यक ब्रीफिंग दी गई और उन्हें चार अलग-अलग टीमों में विभाजित किया गया। इसके बाद सभी टीमों ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों, गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों में पैदल एवं चारपहिया वाहनों से पेट्रोलिंग की।
कांबिंग गश्त में 70 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों एवं संदिग्ध असामाजिक तत्वों की सघन जांच-पड़ताल की गई। पूर्व में अपराध में संलिप्त रहे नाबालिग बालकों के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को बच्चों को रात्रि में बाहर न घूमने देने की सख्त समझाइश भी दी गई।पुलिस ने देर रात मैदानों और सुनसान स्थानों पर अलाव जलाकर नशे की हालत में बैठे लोगों की जांच की तथा उन्हें घर लौटने की हिदायत दी। अभियान के दौरान नशे की हालत में अनावश्यक रूप से घूम रहे 05 लोगों को पकड़कर थाना बसंतपुर लाया गया, बाद में उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर उन्हें सुपुर्द किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस कांबिंग गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, डीएसपी श्रीमती मंजूलता बाज, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार अपने-अपने दल-बल के साथ शामिल रहे। राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में इस तरह की कांबिंग गश्त आगे भी लगातार जारी रहेगी, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे और अपराधियों में भय का माहौल कायम हो।

Comments