नई दिल्ली : साल 2026 के साथ अवॉर्ड समारोह का सिलसिला भी शुरू हो गया है। क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स के बाद हॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवॉर्ड इवेंट गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित हुआ। फेमस कॉमेडियन निक्की ग्लेजर ने इस शानदार इवेंट को होस्ट किया।
इस साल फिल्म और टीवी से जुड़े कई नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा जिन्हें नॉमिनेश मिला था, वो हिट सीरीज एडोलसेंस, वन बैटल आफ्टर अनदर और सिनर्स जैसे शोज और मूवीज थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एडोलसेंस के ओवेन कूपर (Owen Cooper) ने गोल्डन ग्लोब में इतिहास रचा। वह सबसे कम उम्र के सपोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले पहले एक्टर बने। उनकी उम्र 16 साल है। वन बैटल आफ्टर अनदर का भी इवेंट में जलवा रहा।
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कौन-कौन विजेता रहा... यहां देखिए पूरे विनर्स की लिस्ट...
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स वन बैटल आफ्टर अनदर और मिनी सीरीज एडोलसेंस ने जीते हैं। इन दोनों ने अवॉर्ड सेरेमनी में धमाल मचा दिया। वहीं, टिमोथी चालमेट की बात करें तो उन्होंने इससे पहले होस्ट हुए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स में भी बेस्ट एक्टर का खिताब जीता था।

Comments