एमसीबी चिरमिरी : क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरमिरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गेल्हापानी निवासी सोनू पूरे क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पुलिस को पुख्ता खबर मिली कि आरोपी पोड़ी की ओर से मोटरसाइकिल पर शराब लेकर चिरमिरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। तत्काल कार्रवाई करते हुए बगनंचा इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर उसकी तलाशी ली।
मोटरसाइकिल की डिक्की से प्लास्टिक की थैलियों में भरी 16 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अब इस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Comments