नई दिल्ली: भारत के क्रिकेटर्स के पास एक से बढ़कर एक कारें हैं। Sachin Tendulkar की कलेक्शन में भी कई बेहतरीन कारें हैं। हाल में ही उनको अपनी Porsche 911 को स्टेडियम में चलाया। इस कार को किस तरह के फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Sachin Tendulkar ने चलाई Porsche 911
सचिन तेंदुलकर ने हाल में ही एक स्टेडियम में अपनी लाल रंग की पोर्श 911 कार को चलाया। जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हो गए। सचिन की कार चलाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई है।
कितना दमदार इंजन
सचिन तेंदुलकर ने जिस कार को चलाया वह पोर्श की 911 करेरा कार है। इस कार में निर्माता की ओर से तीन हजार सीसी की क्षमता का छह सिलेंडर इंजन दिया जाता है। इस इंजन से कार को 290 किलोवाट की पावर और 450 न्यूटन मीटर की पावर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 294 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। पोर्श की इस कार को 3.9 सेकेंड में ही 0 से 100 लिोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
क्या है खासियत
निर्माता की ओर से इस कार में 122 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस दी जाती है। इसके साथ ही इस कार में मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, पार्किंग सेंसर, जीटीएस बैजिंग, 21 इंच अलॉय व्हील्स, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो लाइट्स, जीटी स्पोर्ट्स स्टेयरिंग व्हील, 12.65 इंच कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीपीएमएस, 10.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, स्पोर्ट्स सीट्स, डार्क इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमत
पोर्श की ओर से 911 को कूप और टर्बो कूप के विकल्प में ऑफर किया जाता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.80 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही निर्माता की ओर से इसमें कस्टमाइज का विकल्प भी दिया जाता है।

Comments