नगर पंचायत छुरा की सामान्य सभा संपन्न : विकास कार्यों व जनकल्याणकारी प्रस्तावों पर लिए गए अहम निर्णय

नगर पंचायत छुरा की सामान्य सभा संपन्न : विकास कार्यों व जनकल्याणकारी प्रस्तावों पर लिए गए अहम निर्णय

छुरा :  नगर पंचायत छुरा की सामान्य सभा की बैठक 12 जनवरी 2026 को नगर पंचायत कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक में नगर विकास एवं जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठकगणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 कार्यक्रम अयोजन के संबंध में विचार एवं निर्णय।
नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों के सबंध में विचार एवं निर्णय। समस्त वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में विचार एवं निर्णय।नगर पंचायत अधिनस्थ दुकान हेतु नियाज अहमद के द्वारा प्रस्तुत आवेदन के संबंध में विचार एवं निर्णय । प्लेसमेंट से कर्मचारी आपूर्ति हेतु प्राप्त दर के संबंध में विचार एवं निर्णय।सामाजिक सहायता पेंशन योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन के सबंध में विचार एवं निर्णय।
मुख्यमंत्री पेंशन योजना हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार एवं निर्णय राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त आवेदनों के संबध में विचार एवं निर्णय। वार्ड 9 के चौक को बहादुर कलारीन के नाम से करने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार एवं निर्णय।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

  भुमि आवंटन हेतु समस्त मितानीनों द्वारा प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार एव निर्णय।भूमि आबंटन हेतु समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त आवेदन के संबध में विचार एवं निर्णय। वार्ड क्र 10 स्थित मुक्तिधाम में विभिन्न विकास कार्य के संबंध में विचार एवं निर्णय। दिनांक 17.10.2025 से आज तक पी०आई०सी० की बैठक में पारित हुए प्रस्ताओं की जानकारी के संबंध में विचार एवं निर्णय। अध्यक्ष महोदया ने कहा कि नगर पंचायत का लक्ष्य पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति देना एवं पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। बैठक में सभी पार्षदों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।अंत में अध्यक्ष की अनुमति से समसामयिक विषयों पर चर्चा कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन,उपाध्यक्ष समीम खान, विधायक प्रतिनिधि भवानीशंकर सैन,सभापति चित्रेखा ध्रुव, भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, बलराज पटेल,गरिमा ध्रुव,पार्षद हरीश यादव, संगीता अजय दीक्षित,रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, देवसिंह नेताम, यामीन(ट्रांसजेंडर), पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, सलीम मेमन, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर मौजूद रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments