आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ, प्रदूषण और लगातार स्ट्रेस का असर सबसे पहले चेहरे की चमक पर नजर आता है। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद भी डलनेस और थकान चेहरे से कम नहीं होती है।ऐसे में अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के नैचुरली ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो चावल का आटा और एलोवेरा से बना यह घरेलू फेस पैक आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इसे कैसे बनाएं।
चावल के आटे और एलोवेरा पैक के फायदे
चावल का आटा स्किन के लिए एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है। वहीं एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इस फेस पैक के रोजाना इस्तेमाल से स्किन की डलनेस कम होती है, टैनिंग हल्की पड़ती है और चेहरे पर नैचुरल ब्राइटनेस नजर आने लगती है। साथ ही यह पिग्मेंटेशन और फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस फेस पैक के लिए जरूरी सामग्री
इस फेस पैक को घर पर बनाना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको केवल चावल का आटा, ताजा एलोवेरा जेल और गुलाब जल की जरूरत होगी। ये सभी चीजें आसानी से घर में या पास की दुकान पर मिल जाती हैं।
चावल के आटे और एलोवेरा पैक बनाने और लगाने का तरीका

Comments