दंतेवाड़ा : विकास और जनकल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चैतराम अटामी के कर-कमलों द्वारा विधायक निधि से ₹7.00 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन ग्राम चंदेनार (गांवदई पारा) में विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
यह सामुदायिक भवन ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक मजबूत और सुविधाजनक मंच साबित होगा। इससे ग्रामवासियों को कई आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गांव में सामुदायिक गतिविधियां और बढ़ेंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विधायक चैतराम अटामी द्वारा क्षेत्र के समग्र विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। यह सामुदायिक भवन निर्माण कार्य उनकी ग्रामीण विकास एवं जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक जीवंत प्रतीक है।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चंदेनार के सरपंच, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और इस पहल का स्वागत किया।यह प्रयास क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों की नींव मजबूत करने वाला साबित होगा।

Comments